- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Entry Of Outsiders Is Restricted, People From Inside The Village Are Prevented From Going Outside
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गोहद जनपद के मौ कस्बे का इलाका लुहारपुरा। तीन वार्ड वाले इस मोहल्ले की आबादी 6 हजार से अधिक है। वहीं इस इलाके में अब तक कोरोना ने प्रवेश नहीं किया है। जबकि मौ कस्बे के अन्य वार्डों और आसपास के गांवों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।
बुधवार की दोपहर जब भास्कर ने यहां पहुंचकर हकीकत जानी तो लोगों ने बताया लॉकडाउन के समय उन्होंने सबसे पहले अपने वार्डों के रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया। साथ ही सख्ती से किसी भी बाहरी व्यक्ति को मोहल्ले के अंदर प्रवेश नहीं दिया। वहीं मोहल्ले के व्यक्ति को भी बाहर नहीं जाने दिया। वहीं आज भी जब अनलॉक हो गया है तो उनके मोहल्ले में कोई बाहर से व्यक्ति आता है तो उसे पहले क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा जाता है।