- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Filing Examinations Proceeded 6 Days After The Protest, Instead Of April 1, The Paper Will Start From April 7
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सेकंड ईयर की एक्ज़ाम 6 अप्रैल से यथावत, दोनों परीक्षा ऑफ़लाइन ही होंगी
ऑफलाइन परीक्षा के लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को परीक्षा 6 दिन आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया। तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र और छात्र नेताओं के समर्थन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित अन्य नेता पहुंचे। परिसर में जमकर हुए हंगामे के बाद कुलपति डॉ. रेणु जैन और रजिस्ट्रार अनिल शर्मा से मौके पर ही बात की गई।
बाकलीवाल ने कहा की इतने गंभीर कोरोना संक्रमण के बावजूद यूनिवर्सिटी ऑफलाइन परीक्षाओं पर क्यों अड़ी है? ओपन बुक परीक्षा में क्या दिक्कत है? अगर ऑफलाइन एक्ज़ाम ही लेना है तो इतनी क्या जल्दी है? इसी बात पर काफी देर हंगामा और बहस की स्थिति बनी। आखिर यूनिवर्सिटी ने 6 दिन परीक्षा बढ़ाने पर सहमति दे दी। बाकलीवाल के साथ अनूप शुक्ला, तेजप्रकाश राणे व अन्य नेता भी थे।
ऑफ़लाइन ही होगी परीक्षाएं
दरअसल, 1 अप्रैल से आरंभ होने वाली बीकॉम, बीए और बीएससी सेकंड और फ़ाइनल ईयर की परीक्षा अब 7 से ऑफ़लाइन ही होगी। जबकि इन्ही कोर्स की सेकंड ईयर की परीक्षाएं 6 अप्रैल से ऑफ़लाइन होंगी। इधर, नए निर्णय के बाद छात्र नेता जावेद खान व अन्य की भूख हड़ताल खत्म हो गई।