दस वर्षीय बालिका ने पुलिस के समक्ष लगाई गुहार: बोली- मां के देहांत होने के बाद पिता करता मारपीट

दस वर्षीय बालिका ने पुलिस के समक्ष लगाई गुहार: बोली- मां के देहांत होने के बाद पिता करता मारपीट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस जवान के समक्ष अपनी पीड़ा बताती बालिका

  • कक्षा पांचवीं की छात्रा है बालिका

देहात थाना क्षेत्रांतर्गत एक दस वर्षीय बालिका ने पुलिस के समक्ष गुहार लगाई। कक्षा पांचवीं की छात्रों ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले मेरी मां का निधन हो गया। घर में, मैं और मेरे पिता है। पिता, मुझे घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं। स्कूल में पढ़ाई के लिए नहीं भेजते हैं। अगर खेलने के लिए घर से बाहर जाती हूं तो मारपीट करते हैं।

देहात थाना क्षेत्र स्थित सुंदरपुरा निवासी बलवीर शाक्य की पत्नी मीरा का करीब साढ़े चार महीने पहले निधन हो गया। घर में दस वर्षीय बेटी वैष्णवी है। बलवीर, पत्नी के निधन के बाद बेटी को प्रताड़ित करने लगा। गुरुवार को जब पिता और पुत्री बस स्टैंड पर किसी काम से आए थे तब उसने बेटी को पीटने लगा। बस स्टैंड पर ड्यूूटी पर मौजूद पुलिस जवान शैलेंद्र दिवेद्वी के समक्ष पहुंचकर बालिका ने पिता द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की। पुलिस के जवान ने बालिका द्वारा पिता के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत सुनकर एफआरवी को सूचना दी और चाइल्ड लाइन समाजसेवी संस्था को अवगत कराया। इसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया और बालिका के पिता को भी पकड़ लिया।

पत्नी को भी करता था प्रताड़ित

दस वर्षीय बालिका ने पुलिस और चाइल्ड लाइन को बताया कि पिता मेरी मां को भी प्रताड़ित करते थे। पिता की प्रताड़ना और बीमारी की वजह से मां की मौत हुई। उसने आरोप लगाया कि मैं स्कूल जाना चाहती हूं लेकिन पिता स्कूल नहीं भेजते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link