नाबालिग भाई-बहन की दास्तां: मां छोड़कर चली गई, नशेड़ी पिता ने पीटा तो घर से भागे; पुलिस से बोले- घर नहीं जाएंगे, आपके साथ ही रहेंगे

नाबालिग भाई-बहन की दास्तां: मां छोड़कर चली गई, नशेड़ी पिता ने पीटा तो घर से भागे; पुलिस से बोले- घर नहीं जाएंगे, आपके साथ ही रहेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Mother Left And Went Away, The Drunk Father Beaten And Ran Away From Home; He Said To The Police Will Not Go Home, Will Stay With You

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बच्चों को आश्रम में रखवाया गया है।

  • छतरपुर से भागकर सागर पहुंचे भाई-बहन, पुलिस ने दोनों को आश्रम में रखवाया

मां के छोड़कर जाने के बाद पिता की प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग भाई-बहन घर से भाग निकले। सागर में पुलिस ने दोनों को पकड़ा। पुलिस ने उन्हें घर भेजने की बात कही, तो दोनों रोते हुए बोले- हम घर नहीं जाएंगे। आपके साथ ही रहेंगे।

दरअसल, बस स्टैंड पर बुधवार रात 10 वर्षीय बालिका और सात वर्षीय बालक स्टैंड परिसर में बैठे थे। लोगों को संदेह हुआ, तो उन्होंने गोपालगंज पुलिस को सूचना दी। विशेष किशोर इकाई की टीम मौके पर पहुंची और दोनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह भाई-बहन हैं और छतरपुर के ग्राम खुटोरा के रहने वाले हैं। नशे में धुत होकर पिता उनसे मारपीट करते हैं। परेशान होकर घर से भाग आए हैं। इस पर पुलिस ने छतरपुर के बमनेरा थाने में संपर्क किया। यहां बच्चों के गुम होने के संबंध में शिकायत दर्ज नहीं थी। बच्चों को घर भेजने की बात कही, तो दोनों बच्चे बोले- हम घर नहीं जाएंगे। पिता पीटते हैं। हम आपके ही साथ रहेंगे। बच्चों की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जहां से उन्हें आश्रम में रखवाया गया है।

मां घर छोड़कर गई, अब पिता कर रहा परेशान

विशेष किशोर इकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया, घर से भागकर आए भाई-बहन को सुरक्षित आश्रम में रखा गया है। उन्होंने बताया, उनकी मां कुछ समय पहले घर छोड़कर चली गई। इसके बाद से वह पिता के साथ रह रहे थे। पिता नशे की हालत में आए दिन मारपीट करते हैं। तंग आकर भाई-बहन घर छोड़कर बस में बैठकर सागर आ गए। अब वह घर वापस नहीं जाना चाहते।

खबरें और भी हैं…



Source link