निरीक्षण: पटवारियों की रिपोर्ट से तय होगा- ओले बारिश से फसलों को कितना नुकसान

निरीक्षण: पटवारियों की रिपोर्ट से तय होगा- ओले बारिश से फसलों को कितना नुकसान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एसडीएम ने लिया नुकसान का जायजा,पटवारियों को सर्वे करने के निर्देश
  • मंगलवार देर शाम हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुआ था नुकसान

मंगलवार देर शाम हुई ओलावृष्टि से मालनपुर क्षेत्र के माहौ, लेहचूरा, लेहपुरा का पुरा, कुमानपुरा, टूडीला गांवों के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा। इसके बाद कलेक्टर सतीश कुमार एस ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में फसलों के सर्वे कराने के निर्देश जारी किए। बुधवार को एसडीएम शुभम शर्मा और तहसीलदार रामजीलाल वर्मा ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में फसल के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने खेतों में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि मंगलवार को माहौ, लेहचूरा, लेहपुरा का पुरा, कुमानपुरा, टूडीला गांव में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। ओलावृष्टि का क्रम करीब15 से 20 मिनट तक जारी रहा। इस प्राकृतिक आपदा से सबसे अधिक गेहूं और सरसों की फसल प्रभावित हुई। बुधवार को एसडीएम शुभम शर्मा प्रभावित गांव में पहुंचे।

उन्होंने ग्रामीणों के साथ फसलों का निरीक्षण करते हुए हल्का पटवारियों,ग्राम पंचायत सचिव और कृषि विभाग कर्मचारियों को फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही रिपोर्ट जल्द देने के लिए कहा, ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत दी जा सके।
जल्द रिपोर्ट मांगी है

  • पटवारी, सचिव और कृषि विभाग कर्मचारियों को जल्द सर्वे को कहा है। रिपोर्ट के बाद भी तय होगा कितना नुकसान हुआ है। – शुभम शर्मा, एसडीएम, गोहद

खबरें और भी हैं…



Source link