पानी के टैंकर से शराब तस्करी: पुलिस को देख चालक ने तालाब में उतार दिया टैंकर, अंदर मिलीं शराब की 71 पेटी

पानी के टैंकर से शराब तस्करी: पुलिस को देख चालक ने तालाब में उतार दिया टैंकर, अंदर मिलीं शराब की 71 पेटी


  • Hindi News
  • Mp
  • Local
  • Rewa
  • On Seeing The Police, The Driver Removed The Tanker Into The Pond, Found 71 Cases Of Alcohol Inside

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों के पास से जब्त की गई शराब।

पुलिस ने दबिश देकर गुरुवार को शराब की तस्करी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। एक आरोपी पानी के टैंकर में शराब की पेटियां भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका, तो उसने टैंकर को तालाब में उतार दिया। इसके बाद भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके अलावा एक बोलेरो से भी पुलिस ने 10 पेटी शराब की जब्त की है। शराब और टैंकर, बोलेरो समेत करीब 20 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।

गुरुवार को पुलिस को सूचना शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद गोविंदगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर घेराबंदी की। पहले पुलिस को जिगना की ओर से आ रही सफेद रंग की बोलेरो आते​ दिखी। जांच के दौरान 10 कार्टून शराब मिली। कुछ देर बाद इसी रोड पर पानी का टैंकर आता दिखा। पुलिस उसे रोककर पूछताछ करती, उससे पहले टैंकर चालक ने ट्रैक्टर को तालाब में उतार दिया। पानी गहरा पानी होने के कारण पूरा ट्रैक्टर और टैंकर पानी में डूब गया। पुलिस ने जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को निकलवाया। टैंकर में देखा, तो उसमें शराब की पेटियां भरी थीं।

गोविंदगढ थाना प्रभारी आरबी सोनी ने बताया, आरोपी उमाशंकर उर्फ लाला चतुर्वेदी (25) पिता शिवकुमार वर्ष निवासी चौरा, अतुल तिवारी (25) पिता सोहन लाल निवासी बनकुईया, कामता पाठक (26) पिता प्रेमलाल निवासी सकरवट थाना चोहटा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया, टैंकर से 71 पेटी शराब, जिसकी कीमत 2,87,550 रुपए है। वहीं, कामता पाठक के पास से 50 हजार रुपए और अतुल तिवारी के पास से 500 रुपए और उमाशंकर उर्फ लाला के पास से 26500 रुपए की शराब जब्त की गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link