पुलिस का बदमाशों में ऐसा ही खौफ हो: फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले आरोपियों की पुलिस ने ली खैर खबर, बदमाश बोले-अब कभी नहीं आऊंगा दतिया

पुलिस का बदमाशों में ऐसा ही खौफ हो: फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले आरोपियों की पुलिस ने ली खैर खबर, बदमाश बोले-अब कभी नहीं आऊंगा दतिया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फायरिंग करने वाले आरोपियों के पुलिस ने उतरवाए कपड़े। बदमाश बोले माफ करो साहब

  • दतिया पुलिस ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आठ आरोपी पकड़े

बीते दिनों दतिया शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बदमाशों द्वारा खुलेआम फायरिंग की गई थी। इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले इन दशहत गर्दों की दो अलग-अलग गैंग थी। इन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पहले इन बदमाशों के कपड़े उतारकर खैर खबर ली गई। जैसे ही पुलिस का शिकंजा कसा वैसे ही वे कांप उठे। इसमें एक बदमाश का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो कह रहा है कि अब कभी दतिया नहीं आऊंगा। वहीं दूसरे वीडियो में बदमाश के बदन पर कपड़े नहीं है वो डर के वजह से कंपकंपा रहे है। यह वीडियो पब्लिक के बीच पहुंचा तो लोग कह रहे कि पुलिस का ऐसा ही खौफ होना चाहिए।

दतिया शहर में बीते 19 मार्च को कुछ बदमाशों द्वारा लाडो रतन हॉस्पीटल पर फायरिंग की गई थी। इसी तरह 20 मार्च को दूसरी घटना ईदगाह मोहल्ला में हुई। यहां पर भी चार बदमाशों द्वारा खुलेआम फायरिंग करके दहशत फैलाई थी। इन दो घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे। इसके बाद पुलिस को लाडो रतन हॉस्पिटल पर फायरिंग की घटना में आरोपी दीपक मलैया, लालजी मलैया, मिथुन यादव और संजू यादव की तलाश थी। इसी तरह से ईदगाह मोहल्ला में फायरिंग की दूसरी घटना में पुलिस को आरोपी नंदू कुशवाह, दीपक कुशवाह, दिनेश कुशवाह, संतोष कुशवाह, साेनू कुशवाह, भैया खांन की तलाश थी। इन बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते है। इसके बाद पुलिस की तीन टीमें तैयार की गई। एक टीम कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में रवाना की गई। यह टीम ने छह बदमाशों को 29 बटालियन पेट्रोल पंप के पास छिपे होने की सूचना मिली। यहां पुलिस घेराबंदी की जिस पर चार बदमाश दीपक मलैया, लालजी मलैया, मिथुन यादव और संजू यादव को दबोच लिया। इन बदमाशों से दो कट‌टा, जिंदा कारतूस, तलवार और बका मिला। इसी तरह एक टीम बड़ौनी थाना टीआई रविंद्र शर्मा और जिगना टीआई वैभव गुप्ता को दूसरी घटना के आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक ने कार्य सौंपा था। यह टीम को भी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश डालडा फैक्ट्री में डकैती डालने की नियत से बैठे हैं। इन बदमाशों को पुलिस की दूसरी टीम ने घेराबंदी की। यह बदमाशों के पास हथियार होने की जानकारी पुलिस के पास थी। पुलिस ने घेराबंदी करके नंदू कुशवाह, दिनेश कुशवाह, दीपक कुशवाह और साेनू कुशवाह को पकड़ लिया। इन पकड़े हुए बदमाशों में नंदू से पुलिस को 12 बोर की बंदूक और दो जिंदा कारतूस, आरोपी दिनेश से लोहांगी, दीपक से 315 बोर का कट‌टा और सोनू से बका जब्त किया। यह आरोपी ईदगाह मोहल्ला में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार थे।

पुलिस ने बदमाशों पर इनाम कर रखा था घोषित

पकड़े गए आरोपियों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौर ने बताया कि शहर में दहशत फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस की ओर से लाडो रतन हॉस्पिटल पर फायरिंग करने वाले बदमाशों पर दस – दस हजार का इनाम था। इसी तरह से ईदगाह मोहल्ले में फायरिंग करने वाले बदमाशों पर पांच – पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link