पूत कपूत और प्रेमी बेवफा: खर्च देने से मना कर घर से निकाला तो बेटे ने मामा सुसर और मां के प्रेमी के साथ मिलकर की थी मां और भांजी की हत्या

पूत कपूत और प्रेमी बेवफा: खर्च देने से मना कर घर से निकाला तो बेटे ने मामा सुसर और मां के प्रेमी के साथ मिलकर की थी मां और भांजी की हत्या


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बैतूल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  • प्रदेश के मुलताई के कामथ गांव में दोहरे हत्याकांड का खुलासा
  • 14 मई को सोते समय हथौड़ी और लोहे के बत्ते से किया था सिर पर वार

मुलताई थाने के कामथ गांव में सगे बेटे ने मां और भांजी की हत्या की थी। इस साजिश में आरोपी का मामा ससुर और मां का प्रेमी भी शामिल था। तीनों ने 14 मई की रात सिर पर हथाैड़ी और लोहे का बत्ता मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा चार माह से बेरोजगार था, वह मां से रुपए मांगता था। रुपए देने से मना करने और घर से निकालने से खफा बेटे ने मां और भांजी की हत्या कर दी थी।

एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि मुलताई थाने के कामथ गांव में 14 मई की रात जसवंती बाई और उनकी 11 साल की नातिन लविशा पिता राजेश गुप्ता की हत्या हुई थी। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

जिसमें मृतका का का बेटा रवि पवार ही आरोपी निकला। रवि ने अपने मामा ससुर दिलीप पिता वामनराव पाटिल निवासी परसोड़ी और मां के प्रेमी मदन पिता नौनेलाल सेन निवासी सागर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रमी मदन नहीं रहना चाहता था मृतका के साथ, इसलिए दिया वारदात में साथ
एसपी ने बताया कि आरोपी रवि पवार चार महीने से बेरोजगार था, वह अपनी मां के साथ ही रहता था। मां जसवंती ने जब उसे खर्ज देने से मना किया तो दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया। इससे बाद जसवंती ने बेटे रवि को उसकी पत्नी और ढाई माह के बच्चे के साथ बाहर निकाल दिया। रवि ने यह बात अपने मामा ससुर दिलीप को बताई तो वह भी उसका साथ देने को तैयार हो गए।

उधर, जसवंती के आरोपी मदन सेन से संबंध थे, वह उसे बार-बार फोन लगाकर परेशान करती और अपने साथ में रहने के लिए कहती थी। मदन पहले से ही शादीशुदा था, वह उसके साथ नहीं रहना चाहता था। जिससे वह भी रवि और दिलीप का साथ देने को तैयार हो गया।

रात में दरवाजा बंद नहीं करती थी मृतक

वारदात में प्रयुक्त हथियार, चोरी किया मंगलसूत्र और पायल पुलिस ने किया जब्त।

वारदात में प्रयुक्त हथियार, चोरी किया मंगलसूत्र और पायल पुलिस ने किया जब्त।

जसवंती रात को अपने घर का दरवाजा बंद नहीं करती थी, यह बात रवि को पता थी। वारदात की रात रवि, दिलीप और मदन दरवाजा खोलकर अंदर गए और सो रही जसवंती के सिर पर हथौड़ी व लोहे का बत्ता मारकर हत्या कर दी। किसी को कुछ बता न दे इसलिए 11 साल की भांजी लविशा को भी मार दिया। मर्डर को चोरी की वारदात बताने के लिए मोबाइल, मंगलसूत्र और चांदी की पायल लेकर फरार हो गए। पुलिस यह सामान जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link