मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बयान पर विवाद खड़ा हो गया. (File)
बस हादसे में 13 महिलाओं की जान जाने का मामला: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हादसे के बाद दिया था बयान. तोमर ने कहा- आरटीओ को सस्पेंड कर दिया. जबकि, आरटीओ कमिश्नर ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं.
बता दें कि इससे पहले भी मंत्री और अफसरों के बीच कॉर्डिनेशन की कमी सार्वजनिक तौर पर उस वक्त देखने को मिली थी, जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स को पेट्रोल के दाम से जोड़कर दर कम किए जाने का बयान दिया था, और फिर बाद में अधिकारियों ने स्थिति साफ की थी.