बाजार में दुकानों के सामने लग रहे ठेले: हॉकर्स जोन के लिए जमीन चिह्नित नहीं, सड़क पर खड़े हो रहे हाथठेला, आए दिन ट्रैफिक जाम

बाजार में दुकानों के सामने लग रहे ठेले: हॉकर्स जोन के लिए जमीन चिह्नित नहीं, सड़क पर खड़े हो रहे हाथठेला, आए दिन ट्रैफिक जाम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • सुबह होते ही अतिक्रमण से सिकुड़ जाती हैं बाजार की सड़कें, अफसरों को परवाह ही नहीं
  • हाट बाजार, भिंड तिराहा, मुरैना तिराहा, पचैरा रोड पर अतिक्रमण से ज्यादा हालात खराब

मेहगांव नगर में पिछले कई सालों से नगर परिषद हॉकर्स जोन बनाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए रूप रेखा तो बनाती आ रही है, लेकिन आज दिन तक जगह चिन्हित नहीं हो पाई है। बाजार की सड़कों पर दुकानों के सामने वाहन, ठेले और फुटपाथ पर दुकानें लगी होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था दिनों-दिन लचर होती जा रही है। इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों द्वारा नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। गौरतलब है कि हाट बाजार, भिंड तिराहा, मुरैना तिराहा, पचैरा रोड सहित अन्य जगहों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क पर रख लिया है,साथ ही दुकानों के सामने ठेले खड़े हो जाते हैं। जिसके कारण बाजार की सड़कें सिकुड़कर छोटी हो जाती हैं और बड़े वाहन गुजरते ही यहां हर रोज ट्रैफिक जाम होने की स्थिति बनी रहती है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।

दो साल पहले हटाए गए थे सड़क पर लगने वाले ठेले
नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दो साल पहले पुलिस और नगर परिषद अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रोड पर लगने वाले ठेलों को हटाया था। लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बाद रोड किनारे फिर से ठेला लगना शुरू हो गए, जो आज तक लगते आ रहे हैं।
शिकायत पर सिर्फ आश्वासन देते हैं अधिकारी
स्थानीय निवासी सुनील करैया, राकेश चौधरी,मुकेश शर्मा, देवेंद्र चौधरी आदि का कहना हैं कि जब भी इस संबंध में नगर पंचायत के अधिकारियों से बात की जाती है तो वह हॉकर जोन के लिए जगह चिन्हित और बाजार से अतिक्रमण हटाने की मुहीम जल्द ही शुरू करने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
नगर में दो जगह बन सकता है हॉकर्स जोन
नगर के शासकीय सरस्वती स्कूल के सामने, पुराना बस स्टैंड इन दोनों जगहों पर हॉकर्स जोन बनाया जा सकता है। जिससे बाजार से ठेले और फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले दुकानदार यहां शिफ्ट हो सकें। इन जगहों पर हॉकर जोन बन जाने से बाजार में हर रोज बिगड़ने वाली ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।

बैंकों के बाहर पार्किंग नहीं
नगर में संचालित हो रही बैंकों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण वाहन चालकों को सड़क पर ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। साथ ही कई बार तो वाहन चालकों के वाहन चोरी भी हो जाते हैं। लेकिन बैंक प्रबंधन के अधिकारी भी इस ओर ध्यान देते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
रोड पर चल रही मीट मंडी
नगर की पचैरा रोड पर मीट मंडी लंबे समय से संचालित होती आ रही है। लेकिन यहां पर अधिकांश मीट दुकानदार सड़क पर ठेला रखकर कारोबार कर रहे हैं। जिसके कारण रोड दिन के समय सिकुड़कर छोड़ी रह जाती है। वहीं मौ रोड पर आसपास के क्षेत्रों से खरीददारी करने वाले लोग दुकानों के सामने ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसके कारण आए दिन वाहन चालकों में कहा-सुनी प्रतिदिन होती है। दुकानदारों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी की जा चुकी है। इसके बाद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

अतिक्रमण हटाया जाएगा

  • गर की सड़कों से अतिक्रमण जल्द हटाया जाए। साथ ही हॉकर्स जोन के लिए जगह भी देखी जाएगी। – योगेंद्र सिंह तोमर, सीएमओ, मेहगांव

खबरें और भी हैं…



Source link