बड़नगर-इंगोरिया मार्ग पर हादसा: राजकोट से भिंड जा रही बस जलकर खाक हुई, यात्रियों ने खिड़की से कूद बचाई जान वरना वे जिंदा जल जाते

बड़नगर-इंगोरिया मार्ग पर हादसा: राजकोट से भिंड जा रही बस जलकर खाक हुई, यात्रियों ने खिड़की से कूद बचाई जान वरना वे जिंदा जल जाते


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • The Bus Going To Bhind From Rajkot Was Burnt Down, The Passengers Jumped From The Window To Save Their Lives Or Else They Would Have Burnt Alive

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन/इंगोरिया3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बड़नगर-इंगोरिया रोड पर मंगलवार-बुधवार देररात राजकोट से भिंड जा रही यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। हादसे मेंं आग लगते ही ड्राइवर-कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए। पूरी बस में अफरा-तफरी मच गई। घबराहट में कई यात्रियों ने बस की खिड़की से बाहर कूदकर जान बचाई। कुछ ही देर में पूरी बस खाक हो गई। हादसा राजोटा गांव के समीप हुआ। निजी ट्रेवल्स की बस मंगलवार शाम को राजकोट से भिंड के लिए यात्रियों को लेकर चली थी। बस में 44 यात्री सवार थे।

कोई हताहत नहीं...एएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि पूरी बस जल गई लेकिन यह गनीमत रही कि समय पर पुलिस के साथ ग्रामीणों ने यात्रियों को बचा लिया गया। आग बस की डिक्की की तरफ से लगना बताई गई है जिसकी तकनीकी जांच कराई जा रही है। जितने यात्री बस में थे सभी को अन्य संसाधन से भिजवा दिया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link