भू-माफिया के कब्जे पर छुड़ाई जमीन: पहाड़ी काटकर बना रहे थे कॉलोनी, प्रशासन ने गेट व ऑफिस तोड़ा, तीन अवैध काॅलोनी बनाने वालों पर हुई कार्रवाई

भू-माफिया के कब्जे पर छुड़ाई जमीन: पहाड़ी काटकर बना रहे थे कॉलोनी, प्रशासन ने गेट व ऑफिस तोड़ा, तीन अवैध काॅलोनी बनाने वालों पर हुई कार्रवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Colony Was Being Cut By Cutting The Hill, The Administration Broke The Gate And Office, Action Was Taken On The Builders Of Three Illegal Colonies.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चरगवां रोड पर तीन अवैध कॉलोनी के निर्माण को तोड़ा गया।

  • चरगवां रोड पर बन रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन का अभियान

अवैध कॉलोनियों को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। गुरुवार को चरगवां रोड पर तीन भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक भू-माफिया ने अवैध गेट तैयार कर लिया था। उसे जेसीबी लगाकर तुड़वा दिया गया। वहीं, निर्मित हो रही दो अवैध कॉलोनी बनाने वाले संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया की अगुवाई में पहली कार्रवाई चरगवां रोड स्थित घंसौर में भू-माफिया कुंअरलाल पटेल के खिलाफ की गई। कुंअरपाल पटेल की एक हेक्टेयर भूमि पर समीर खान द्वारा मास्टर प्लान का उल्लंघन कर बिना अनुमति प्राप्त किए कॉलोनी विकसित की जा रही थी। आरोपी कॉलोनी की सड़क, प्रवेश द्वार आदि निर्माण को तोड़ा गया।

एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया की अगुवाई में टीम ने की कार्रवाई।

एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया की अगुवाई में टीम ने की कार्रवाई।

ऐंठाखेड़ा में पहाड़ी काटकर बना रहे थे कॉलोनी
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ दूसरी कार्रवाई ऐंठाखेड़ा गांव में की गई। यहां पहाड़ी काटकर कबीर फार्म के नाम से अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। मौके पर बने कॉलोनी के ऑफिस और सीमेंट पोल लगाकर बनाई गई बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम अरजरिया के मुताबिक कबीर फार्म द्वारा करीब ढाई एकड़ भूमि पर प्लॉट काट दिए गए थे। इस भूमि को वापस यथास्थिति में ला दिया गया है।

तीसरी कार्रवाई भी की गई
एसडीएम अरजरिया के मुताबिक तीसरी कार्रवाई भी ऐंठाखेड़ा में ही की गई। यहां क्रिस्टल वैली के नाम से अमित चक्रवर्ती द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान इस अवैध कॉलोनी के प्रवेश द्वार और सड़क तोड़ दी गई। मौके पर कॉलोनाइजर द्वारा बताया गया कि बिना विकास अनुज्ञा प्राप्त किए। यहां अलग-अलग लोगों को 17 भूखण्ड बेचे गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link