मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोजिन
मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी कार A-class के लिमोजिन अवतार को लॉन्च किया है.
कीमतें 39.90 लाख रुपये से शुरू
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में ए-क्लास लिमोजिन के A 200 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये रखी है. वहीं डीजल इंजन मॉडल A 200d की कीमत 40.90 लाख रुपये है. वहीं, A 35 AMG वेरिएंट की कीमत 56.24 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Triumph TE-1 जल्द होगी लाॅन्च, शानदार लुक और कई एडवांस फीचर मिलेंगेमर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्टिन श्वेंक ने कहा, ”हम भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित ए-क्लास लिमोजिन को पेश कर खुश हैं. ए-क्लास लिमोजिन में वे सारी चीजें शामिल हैं, जो मर्सिडीज-बेंज के उत्पादों की पहचान हैं. हमें विश्वास है कि ए क्लास लिमो सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा और कई नए ग्राहकों को आकर्षित करेगा.”
ये भी पढ़ें- IIT Delhi ने बनाया ‘HOPE’, अब 20 पैसे में 1 किलोमीटर दौड़ेगा ये स्कूटर, जानें क्या है खास
ए-क्लास लिमोजिन की खासियतें
मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोजिन तीन इंजन विकल्पों और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. A 200 में 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है.ए-क्लास लिमोजिन के A 200 मॉडल 161 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. A 200d में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 147 bhp का पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, A 35 AMG वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिलता है, जो 302 bhp का पावर और 400 Nm का जबरदस्त टॉर्क जेनरेट करता है. यह मगज 4.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.