वीरेंद्र सहवाग ने इंजमाम उल हक से जुड़ा पुराना वाकया सुनाया (Virender Sehwag/Instagram)
वीरेंद्र सहवाग ने इंजमाम उल हक से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह एक बार इंजमाम ने उन्हें छक्का मारने देने के लिए फील्डिंग बदल दी थी.
विक्रम साठे के चैट शो ‘वॉट द डक’ में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) गेस्ट बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई खुलासे किए थे. इसी दौरान सहवाग ने इंजमाम उल हक से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह एक बार इंजमाम ने उन्हें छक्का मारने देने के लिए फील्डिंग बदल दी थी.
India vs Pakistan: जब इंजमाम ने सचिन से कहा- लड़का तो मेरा है, लेकिन फैन आपका है
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है, जो विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं. गेंदबाजों के लिए एक बुरा सपना माने जाने वाले सहवाग ने बेंगलुर में चल रहे टेस्ट मैच में दानिश कनेरिया की एक गेंद को छक्के के लिए हिट किया था. इस चैट शो में सहवाग ने बताया, ”मुझे याद है कि हम बेंगलुरु में टेस्ट मैच खेल रहे थे. पहली पारी में मैंने 201 रन बनाए. मैं बल्लेबाजी कर रहा था और इंजमाम स्लिप पर खड़े थे. मैं दानिश की गेंद पर लगातार हिट लगा रहा था. मैंने इंजी भाई से कहा कि लॉन्ग ऑन को आगे लगाओ. उन्होंने पूछा क्यों तो मैंने कहा कि मैं छक्का लगाना चाहता हूं.”सहवाग ने बताया, ”अगली गेंद पर इंजमाम ने लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर को आगे बुला लिया.” दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सहवाग के पैड पर गेंद फेंकी. सहवाग ने गेंद को छक्के के लिए रवाना कर दिया. दानिश ने अपने कप्तान से पूछा कि तुमने लॉन्ग ऑन के फील्डर को आगे क्यों बुला लिया. इस इंजमाम हंसे और कहा कि एक गेंद के लिए उसे आगे बुलाया है. बाद में इंजमाम ने कहा कि सहवाग से उनके भाई वाले रिश्ते हैं.
IND vs PAK: वर्ल्ड कप आते ही बढ़ जाता है पाकिस्तान का दर्द, 7 मुकाबले हुए पर हर बार मिली हार
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दोनों ने ही इस शो के दौरान इंजमाम उल हक को नेक इंसान बताया. इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए खेले 120 टेस्ट और 378 वनडे में 20,569 रन बनाए हैं. उन्होंने अक्टूबर 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.