मौसम: तेज हवा से उड़ी धूल को बारिश ने किया काबू, असर; सुधरा एयर क्वालिटी इंडेक्स

मौसम: तेज हवा से उड़ी धूल को बारिश ने किया काबू, असर; सुधरा एयर क्वालिटी इंडेक्स


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Rains Have Controlled The Dust That Was Blown Away By The Strong Wind … Improved Air Quality Index

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भाेपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले 8 दिन से लगातार मौसम में हो रहा था बदलाव।

  • एयर क्वालिटी इंडेक्स 38.05, 50 से कम यानी सांस लेने को अच्छी हवा

पिछले 8 दिन से तेज हवा चलने और बारिश हाेने से शहर में प्रदूषण का स्तर बहुत हद तक काबू में आ गया है। वाहनों से और व्यावसायिक स्थलों पर होने वाला धुआं और धूल एक स्थान पर ठहरने के बजाए अब बहुत कम समय में शहर के बाहर निकलकर बिखर रहे हैं।

इससे शहर का एंबिएंट एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले 8 दिन से सुधरा है। जिस दिन बारिश हुई, उस दिन हवा में प्रदूषण बहुत कम रहा। तेज हवा में उड़ी धूल काे बारिश ने काबू कर लिया। शहर में पीएम 2.5, 38.05 माइक्राे ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहे।

पीएम- 10- 129.10 माइक्राेग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। पर्यावरण विशेषज्ञाें का कहना है कि यह संताेषजनक है। यदि 100 से ऊपर है ताे यह माॅडरेट है। 100 से कम है ताे ज्यादा नुकसानदायक नहीं है। 50 से कम है ताे सांस लेने के लिए अच्छी हवा मानी जाती है।

हाेली पर तपेगा शहर… 38 डिग्री से ज्यादा पर पहुंच सकता पारा

माैसम विशेषज्ञाें का कहना है कि अभी भले ही शहर में माैसम के तेवर नरम पड़े हाें लेकिन हाेली पर शहर में तपिश बढ़ने की संभावना है। दिन का तापमान 38 डिग्री या उससे ऊपर पहुंच सकता है। माैसम विशेषज्ञ एके शुक्ला और शैलेंद्र कुमार नायक का कहना है कि ट्रेंड के मुताबिक शहर मार्च अंत में तपता ही है। पिछले 10 सालाें में सिर्फ दाे बार ही मार्च के आखिरी दिनाें में दिन का तापमान 37 डिग्री से कम रहा। बाकी 8 वर्षाें में यह 38 से 40 डिग्री के बीच ही रहा। हवा का रुख बदलने से रात में हल्की ठंडक रहने का अनुमान है।

सिस्टम होंगे खत्म

हाेली पर तपिश के यह भी दाे कारण

1. सिस्टम खत्म हाेने से अासमान साफ रहेगा ताे साेलर रेडिएशन भी तेजी से हाेगा।

2. अभी बारिश के कारण ताे नमी बनी है वह भी बहुत कम हाे जाएगी।

तापमान

बुधवार को दिन का तापमान 34.1 और रात का 18.2 डिग्री दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link