ये आपके लिए जरूरी: पंजीयन दफ्तर संडे लॉकडाउन के दिन भी खुलेंगे, इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए, अब 30 जून तक चलेगी ट्रेन

ये आपके लिए जरूरी: पंजीयन दफ्तर संडे लॉकडाउन के दिन भी खुलेंगे, इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए, अब 30 जून तक चलेगी ट्रेन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वित्तीय साल होने और त्योहारी सीजन को लेकर मप्र शासन के साथ ही रेलवे ने कुछ अहम फैसले लिए हैं।मप्र सरकार ने जहां पंजीयन दफ्तर को रविवार को भी खोलने की छूट दे दी है। वहीं, रेलवे ने इंदौर-पटना स्पेशन ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं। उप महानिरीक्षक पंजीयन बालकृष्ण मोेरे ने कहा कि दफ्तर खोलने का समय भी सुबह साढ़े आठ से कर दिया गया है। यह समय 31 मार्च तक रहेगा। हालांकि सोमवार को होली के चलते दफ्तर बंद रहेंगे।

इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

उधर, रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए इंदौर-पटना त्योहार स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं। इंदौर से प्रति सोमवार और बुधवार को चलने वाली ट्रेन (09313-09314) 30 जून तक जबकि इंदौर से शनिवार को चलने वाली (09321-09322) साप्ताहिक ट्रेन को रेलवे 26 जून तक चलाएगा। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ट्रेन के शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link