वन विहार में गिनती: एक साल में 4.7% ही बढ़े वन्यप्राणी, अब गांधी सागर सेंचुरी भेजेंगेे 250 चीतल

वन विहार में गिनती: एक साल में 4.7% ही बढ़े वन्यप्राणी, अब गांधी सागर सेंचुरी भेजेंगेे 250 चीतल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाकाहारी वन्यप्राणियों की गणना के आंकड़े जारी किए गए।

वन विहार नेशनल पार्क में बुधवार को शाकाहारी वन्यप्राणियों की गणना के आंकड़े जारी किए गए। इसके तहत यहां सिर्फ 4.7 फीसदी वन्यप्राणियों की संख्या में वृद्धि हुई है। वाइल्ड लाइफ मुख्यालय ने वन्यप्राणियों की संख्या में कम बढ़ोतरी को देखते हुए वन विहार से 250 चीतलों को गांधी सागर वन्यजीव सेंचुरी में शिफ्ट करने को कहा है।

दरअसल, वन्यप्राणियों की वर्ष 2020-21 में हुई गणना में पिछले साल की तुलना में 73 विभिन्न प्रजाति के वन्यप्राणियों की वृद्धि हुई है। पिछले साल कुल 1485 वन्यप्राणी पाए गए थे, जबकि इस वर्ष 1558 वन्यप्राणी वन विहार में पाए गए हैं।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संचालक अजय कुमार यादव ने बताया कि बाड़े में 11 विभिन्न प्रजाति के 113 वन्यप्राणी उपलब्ध थे। 2021 में संख्या बढ़कर 123 हो गई है। खासतौर पर यहां पर स्पेशल अफ्रीकन कछुआ (कोर्ट केस) के 5 और 1 बाघ को क्वारेंटाइन में रखा गया है।

वन विहार में वन्यप्राणियों के लिए जगह कम

  • वन विहार में वन्यप्राणियों को रहने के लिए जगह की जरूरत है। यही वजह है कि यहां से 250 चीतलों को गांधी सागर सेंचुरी में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए बोमा लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। – जे एस चौहान, एपीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ मुख्यालय

खबरें और भी हैं…



Source link