Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने एबी रोड पर तस्करी करके लाई गई शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। शराब कार में रखी हुई थी। पुलिस ने 4 किलोमीटर तक कार का पीछा करके पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर को 50 किलोमीटर तक कार चलाने के लिए 2 हजार रुपए दिए गए थे।
किशनगंज टीआई शशिकांत चौरसिया की टीम हाईवे पर गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एबी रोड फोरलेन पर कार में लाखों की शराब ले जाई जा रही है। उसी आधार पर हवेली ढाबा के सामने चेकिंग पाइंट लगाया गया। एक सफारी (एमपी-12-सीए- 0752) नजर आई। इसमें दूर से ही शराब की पेटियां दिख रही थीं। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो एक युवक गाड़ी से कूद गया और जंगल की तरफ भागा। गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा ली। उसे चार किमी तक पीछा करके पकड़ लिया गया। तलाशी में 20 पेटी शराब मिली। गाड़ी से मुकेश जगदीश चौधरी निवासी नारायण विहार कालोनी ग्वालियर और शिवनारायण मुलायमसिंह दीनदयाल नगर शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि उन्हें बड़वानी (जुलवानिया) के पास से गाड़ी दी गई थी। गाड़ी देवास में ढाबे पर देनी थी। टीआई का कहना है तस्करों ने नया तरीका अपनाया है। वो जरूरतमंद ड्राइवरों से संपर्क करते हैं। 50 से 75 किलोमीटर गाड़ी चलाने के दो हजार रुपए देते हैं और जगह बता देते हैं। यहां से दूसरे लोग गाड़ी ले जाते हैं।