- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Datia
- Raw Liquor Factory Caught At Kanjar Dera In Datia, Liquor Preparation Material Worth More Than One Million Was Also Found
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दतिया10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अवैध शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई करते आबकारी टीम के जवान
- आबकारी विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब माफिया हुए फरार
दतिया जिले में कच्ची शराब का कारोबार जोरशोर से चल रहा था। गांव से लेकर कस्बे में अवैध शराब लोगों को आसानी से मिल रही थी। यह सूचना जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के पास आई। इस सूचना के बाद आबकारी विभाग के उड़न दस्ते ने मुखबिर तंत्र फैलाया। इसके बाद जिले के ग्राम हमीर पुरा में कंजर डेरा पर अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी। यहां पकड़ी गई शराब फैक्ट्री की कीमत दस लाख से अधिक बताई जा रही है। हालांकि आबकारी टीम पहुंचने से पहले शराब माफिया मौका देखकर फरार हो चुके थे।
दतिया जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन को बीते रोज सूचना मिली की हमीर पुरा कंजर डेरा पर अवैध शराब की भट्टी लगी है। यहां से हर रोज सैकड़ों लीटर कच्ची शराब तैयार हो रही है। यहां कच्ची शराब तैयार करके शराब माफिया गांव-गांव और कस्बों में बेच रहे है। यह सूचना पर बीती रात हमीरपुरा कंजर डेरा की आबकारी विभाग के उड़न दस्ते ने घेराबंदी की। आबकारी टीम पहुंचने से पहले ही शराब माफियाओं को आबकारी टीम की कार्रवाई की भनक लग गई। वह मौके से फरार हो गए। आबकारी टीम ने कंजर डेरा से दो शराब बनाने वाली मशीन, 29 ड्रम, 136 सौ किलोग्राम लहान, 22 सौ लीटर कच्ची शराब जब्त की। मौके पर मिली शराब बनाने वाली सामग्री व कच्ची शराब की कीमत को दस लाख 36 हजार आंकी गई है। फिलहाल आबकारी टीम को मौके से कोई आरोपी नहीं मिला है।