- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Even After The Night Curfew, Thieves Broke Locks In Lasudia, Pardeshipura Area, Ran Away With Gold Jewelery Worth Lakhs Of Rupees
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रात का कर्फ्यू लगने से भले ही जनता सड़कों पर नहीं दिख रही है, लेकिन चोर इस दौरान काफी सक्रिय हो चुके हैं। लगातार वारदातें कर रहे हैं। बदमाशों ने 4-5 जगहों पर चोरियां की हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की बात कही है।
चोरी के दो केस लसूड़िया थाने पर दर्ज हुए हैं। फरियादी प्रकाश (40) पिता नंदराम पवार निवासी जस्सा कराडिया रोड बिज्जू खेडी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। प्रकाश ने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर मंगलवार रात घुसे। बदमाश दरवाजा को तोड़कर सोने का हार, दो जोड़ी झुमकी, कान के टाॅप्स, ताबीज, चांदी की कड़ी, एक जोड़ी आवला, एक कमर बंद, तीन जोड़ी बिछिया, दो जोड़ी कड़े और 15 हजार रुपए नकदी ले गया।
दूसरी वारदात की रिपोर्ट रचना शर्मा निवासी ए 606 तुलसीयाना रेसीडेंसी निपानिया ने दर्ज करवाई है। शर्मा ने पुलिस को बताया कि घटना 12 मार्च की है। उनके घर से बदमाश 50 हजार रुपए और आधार कार्ड ले गया। वहीं, विजय नगर पुलिस को प्रेमा पति विनोद शर्मा निवासी 60/2 न्यू मालवीय नगर ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे एक बदमाश घर में खुले दरवाजे में घुसा। फिर उसने घर की अलमारी में रखी चांदी की 3 अंगूठी, सोने की 1 अंगूठी और 90 हजार रुपए चुरा लिए।
चोरी की एक और वारदात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित 1170/28 नंदा नगर में रहने वाली अर्चना मालवीय के घर हुई है। चोरी मंगलवार रात को हुई है। चोर उनके घर मे घुसकर मंगल सूत्र, चेन, दो अंगूठी, पायल, कान के टॉप्स सहित हजारों का माल ले गया।