Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रजिस्ट्रार विभाग का सर्वर डाउन होने से लोगों को रजिस्ट्री में आ रही परेशानी
वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना खत्म होने में अब एक सप्ताह बचा है और अगले महीने से गाइडलाइन बढ़ जाएगी। इससे रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है लेकिन आए दिन सर्वर डाउन रहने से परेशानी बढ़ गई है और रजिस्ट्री के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार को भी यही समस्या आई और सर्वर डाउन रहने से रजिस्ट्री के लिए लोग बस करने लगे। अफसरों का एक ही जवाब था कि यह रतलाम की समस्या नहीं है पूरे प्रदेश की समस्या है। कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष राजेश प्रजापत ने बताया 15 मिनट में रजिस्ट्री होना चाहिए लेकिन ओसवालनगर के मकान नंबर 35 की रजिस्ट्री के लिए 48 घंटे से परेशान हो रहा हूं। रोज ही सर्वर डाउन रहता। जब सर्वर का पूछते हैं तो बोलते हैं गुरुवार को आना रजिस्ट्री हो जाएगी। व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। नहीं तो गाइडलाइन बढ़ जाएगी तो लोगों को नुकसान होगा।
इधर एक भी रजिस्ट्री बुक नहीं हो पाई
पंजीयन विभाग के साथ ही सर्विस प्रोवाइडर जिस सर्वर पर रजिस्ट्री बुक करते हैं वो भी डाउन रहा। जबकि मार्च के आखिरी में 100 से ज्यादा रजिस्ट्रियां रोज बुक होती हैं। जिला पंजीयक प्रभात वाजपेयी ने बताया पूरे प्रदेश में यही समस्या है। सर्वर डाउन रहने से मंगलवार को भी 25 रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी।
… इसलिए तारीख बढ़ाएं
आए दिन सर्वर डाउन रहने से सर्विस प्रोवाइडर संघ ने गाइडलाइन की छूट 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने जिला पंजीयक प्रभात वाजपेयी से भी चर्चा की। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष की आखिरी तारीख में अब सात दिन बचे हैं बैंक की भी छुट्टी रहेगी। इससे तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल की जाए। लोकेश शर्मा, निलेश गांधी, लखन पाटीदार, वीरेंद्र पतिलिया, अभय मूणत, महेंद्र शर्मा, सौरभ गांधी, अमित शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।