समीक्षा: शहर में लगे कचरे के ढेरों पर कलेक्टर नाराज, बोले- कब होती है यहां सफाई

समीक्षा: शहर में लगे कचरे के ढेरों पर कलेक्टर नाराज, बोले- कब होती है यहां सफाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नगर पालिका में की कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जताई नाराजगी
  • हर वार्ड के लिए एक नोडल नियुक्त करने दिए निर्देश

शहर में जगह जगह लगे गंदगी के ढेरों पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर सिंह पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी एक्टिव होना चाहिए, उसे यह सब देखना चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी से पूछा कि शहर में सफाई कब होती है।

स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर सिंह ने जवाब दिया कि सुबह 6 से 11 और दोपहर 2 से 5 बजे तक। कलेक्टर ने कहा कि फिर भी शहर में इतनी गंदगी है। प्रत्येक वार्ड के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। भिंड शहर गंदा ना दिखेे ऐसी योजना बनाई जाए। दरअसल कलेक्टर बुधवार को नगरपालिका के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी डूडा वीके राय भी मौजूद थे। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में डेढ़ घंटे तक कलेक्टर न सिर्फ और सिर्फ शहर की सफाई पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बारीकी से नगरपालिका अधिकारी कर्मचारियों से बात की।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी से कर्मचारियों की हाजरी कहां ली जाती है और कब ली जाती है यह भी पूछा। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने जवाब दिया कि प्रत्येक वार्ड में कर्मचारियों की हाजिरी ली जाती है। साथ ही बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक-एक वाहन उपलब्ध है और सफाई कर्मचारी भी पर्याप्त है। तभी कलेक्टर बोले फिर भी साफ-सफाई ठीक से क्यों नहीं की जा रही है।

पीएम आवास शाखा प्रभारी को करें निलंबित
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटित आवासों की जानकारी चाही, जिसका जवाब शाखा प्रभारी स्वदेश तिवारी सही नहीं दे पाए। इस पर कलेक्टर ने कहा कि आप शाखा प्रभारी है आपको आवंटित आवासों की भी जानकारी नहीं है। तभी कलेक्टर ने बोले तुम्हारे खिलाफ शिकायत भी आई थी मैंने सोचा था कि चलो झूठी शिकायत भी हो सकती है। इसलिए जांच के लिए बोल दिया था। लेकिन आज पता चल गया कि आपका काम पर ध्यान नहीं है।

कलेक्टर ने सीएमओ को तत्काल शाखा प्रभारी स्वदेश तिवारी को हटाने के निर्देश दिए। वहीं जब उनकी जगह शाखा के कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल श्रीवास ने पूरी जानकारी कलेक्टर को दी तो वे बोले जरुरी नहीं है कि किसी शाखा का प्रभारी बाबू को ही बनाया जाए।
शमुख्य सड़क किनारे का हटाए अतिक्रमण
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण नियमित रुप से हटाया जाए। खासकर लश्कर रोड, इटावा रोड और बायपास रोड पर जो अतिक्रमण उसे हटाने के लिए नोटिस दें। वहीं कलेक्टर ने नालों को भी अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा। इस दौरान पदमा गारमेंट्स का मुद्दा आया।

नगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि कुछ मकान नाले पर बने हैं, लेकिन वे कोर्ट में प्रकरण चल रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर ने वैकल्पिक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे इसकी प्रति सप्ताह समीक्षा करेंगे। इस दौरान उन्होंने शहर में पानी की पाइप लाइन बिछा रही टाटा कंपनी के द्वारा रेस्टोरेशन कार्य न किए जाने पर उसे नोटिस देने के निर्देश दिए।

शिविर लगाकर बढ़ाए बकाया वसूली

कलेक्टर ने निर्माण शाखा, बीपीएल कार्ड शाखा, सामाजिक न्याय शाखा एवं अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान करों की वसूली के संबंध में जानकारी चाही, जिस पर सीएमओ ने बताया कि संपत्तिकर की करीब 10 करोड़ रुपया वसूली बकाया है। इस पर कलेक्टर ने दल बनाकर बकायादारों को नोटिस देने के लिए कहा। साथ ही निर्देश दिए कि वसूली की प्रगति बढ़ाने के लिए शिविर भी लगाएं। इस मौके पर नगरपालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा, इंजीनियर दीपक अग्रवाल, बाबू राजेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…



Source link