सड़क हादसे में दंपती की मौत: चौक समारोह से लौट रहे थे घर, रास्ते में किसी वाहनने कुचल दिया, दंपती की मौके पर ही मौत हो गई

सड़क हादसे में दंपती की मौत: चौक समारोह से लौट रहे थे घर, रास्ते में किसी वाहनने कुचल दिया, दंपती की मौके पर ही मौत हो गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Returning Home From The Chowk Ceremony, A Vehicle Was Crushed On The Way, The Couple Died On The Spot

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोड एक्सीडेंट में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

  • कुंडम क्षेत्र के महगवां गांव के पास बुधवार देर रात हुआ हादसा
  • एक्सीडेंट करने वाले वाहन की नहीं हो पाई पहचान

रिश्तेदारी से घर लौट रहे दंपती हादसे का शिकार बन गए। जबलपुर-कुंडम मार्ग पर बुधवार देर रात एक्सीडेंट में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती चौक कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदारी में गए थे। महगवां गांव के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट होते हुए कोई नहीं देख पाया। कुंडम पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले दंपती सरोली निवासी राजेश सिंह मार्को (48) और उनकी पत्नी गोमती बाई मार्को (45) थे। दंपती की रिश्तेदारी सूपावारा में है। यहां चौक कार्यक्रम में शामिल होने दंपती बुधवार को पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद दंपती बाईक से घर जा रहे थे। रात 11 बजे के लगभग वे महगवां गांव के पास जबलपुर-कुंडम मार्ग पर पहुंचे थे। उसी दौरान किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

राहगीरों ने कुंडम पुलिस को दी एक्सीडेंट की सूचना
राहगीरों ने सड़क पर दंपती को मृत हालत में देख कुंडम पुलिस को खबर दी। मोबाइल व बाइक नंबर के आधार पर दंपती की पहचान हुई। इसके बाद उनके घरवालों को सूचना दी गई। सूपावारा निवासी रिश्तेदारी में हादसे की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। कुंडम टीआई प्रताप सिंह मरकाम के मुताबिक एक्सीडेंट करने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। अभी अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link