हमीदिया की हकीकत: मंत्री से न कर दें अव्यवस्थाओं की शिकायत, इसलिए मरीजों को पकड़कर दूर छोड़ आए सिक्योरिटी गार्ड

हमीदिया की हकीकत: मंत्री से न कर दें अव्यवस्थाओं की शिकायत, इसलिए मरीजों को पकड़कर दूर छोड़ आए सिक्योरिटी गार्ड


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Do Not Complain To The Minister About The Chaos, So The Security Guards Caught And Left The Patients Away

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संदिग्ध के लिए स्ट्रेचर लाए, लेकिन उस पर गंदगी थी।

  • चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताई नाराजगी, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
  • अस्पताल प्रबंधन ने किया व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुधारने का वादा

हमीदिया अस्पताल में जो सिक्यूरिटी गार्ड मरीज और परिजनों को दुत्कारते नजर आते हैं, वे बुधवार को मरीजों के स्ट्रेचर धकाते नजर आ रहे थे। यह सब मरीजों की मदद करने के लिए नहीं, बल्कि मरीजों को हमीदिया का दौरा करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तक पहुंचने से रोकने के लिए किया जा रहा था। लेकिन, अस्पताल की अव्यवस्थाएं उस वक्त सामने आ गईं, जब एंबुलेंस एक संदिग्ध कोरोना मरीज को लेकर यहां पहुंची।

वार्ड ब्वॉय बिना पीपीई किट पहने मरीज को उतारने पहुंच गया। जो स्ट्रेचर इस्तेमाल किया जा रहा था उस पर गंदगी थी, कपड़ा भी नहीं डाला गया था। मंत्री सारंग ने इस पर आपत्ति जताई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं।
अव्यवस्था… मां को लेकर यहां से वहां भटक रहा था, सारी वार्ड में भेजा

गोविंद अपनी बुजुर्ग मां को लेकर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचा था। लेकिन, यहां इलाज मिलने के बजाय उसे एक से दूसरे डॉक्टर के पास ही भेजा जा रहा था। करीब घंटेभर तक भटकने के बाद भी जब इलाज नहीं मिला तभी किसी ने बताया कि मंत्री सारंग अस्पताल का दौरा करने पहुंचे हैं। इसकी शिकायत करने गोविंद मां को स्ट्रेचर धकेलकर मंत्री के पाए जाने लगा तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बुजुर्ग को स्ट्रेचर समेत सारी वार्ड भेज दिया। इस वार्ड में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाता है।

गैर जिम्मेदाराना रवैया

हाथ पकड़कर बुजुर्ग को मर्चुरी के पास छोड़ आए
एक बुजुर्ग मुख्यमंत्री अन्नदान योजना के तहत अनाज नहीं मिलने की शिकायत करने सारंग के पास जा रहे थे, तभी गार्डों ने उनको पकड़ा और इमर्जेंसी के पास से सीधे मर्चुरी के पास ले जाकर छोड़ा। ताकि, बुजुर्ग चाहकर भी इतनी दूर मंत्री सारंग तक पहुंच अपनी बात ना रख पाए।

टीबी अस्पताल में नई ओपीडी का लोकार्पण
सारंग ने हमीदिया के सारी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हमीदिया में अभी कोरोना मरीजों के लिए 390 बेड आरक्षित किए गए हैं। 120 बिस्तर और बढ़ाए जा रहे हैं। वे ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल पहुंचे और यहां नई ओपीडी का लोकार्पण किया।

खबरें और भी हैं…



Source link