- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- When Passengers Start Decreasing, Mumbai’s Flight Will Be Canceled, Waiting In Trains Is Less
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यात्रियों की कमी के चलते इंडिगो को मुंबई फ्लाइट कैंसिल करना पड़ी।
कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल से मुंबई जाने वाले हवाई ट्रैफिक में कमी आने लगी है। हाल ही में यात्रियों की कमी के चलते इंडिगो को मुंबई फ्लाइट कैंसिल करना पड़ी, जबकि कारण ऑपरेशनल बताया गया। वर्तमान में भोपाल से मुंबई के बीच इंडिगो की दो और एअर इंडिया की एक उड़ान है।
इंडिगो की मार्निंग मुंबई फ्लाइट को छोड़ दें तो कंपनी की दोपहर वाली और एअर इंडिया की शाम वाली फ्लाइट्स में यात्रियों की संख्या लगातार घटने लगी है। एयरलाइन्स कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि यदि कोरोना संक्रमण के हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले दिनों में यात्री संख्या में और कमी आ सकती है। वहीं, यात्रियों द्वारा रिजर्वेशन कैंसिल करवाने के कारण ट्रेनों की वेटिंग में भी लगातार कमी हो रही है।
अप्रैल में ज्यादा असर: यदि फेयर के लो बेंड में 5 फीसदी की बढ़ोतरी वाला किराया लिया जाने लगा, तो अप्रैल में ज्यादा असर दिखने लगेगा। खासकर फेयर के लो बेंड (न्यूनतम) में 5 और अपर बेंड (अधिकतम) में 30 फीसदी तक किराया ज्यादा लगते ही यह काफी महंगा हो जाएगा।