BMW ने लॉन्च की प्रीमियम बाइक M1000 RR, 3.1 सेकेंड में पकड़ सकती है 100KM की रफ्तार

BMW ने लॉन्च की प्रीमियम बाइक M1000 RR, 3.1 सेकेंड में पकड़ सकती है 100KM की रफ्तार


प्रीमियम बाइक एम1000 आरआर (फोटो क्रेडिट- twitter.com/BMWMotorrad_IN)

बीएमडब्ल्यू की नई BMW M 1000 RR प्रीमियम बाइक देशभर में आज गुरुवार 25 मार्च को लॉन्च हो गई है.

नई दिल्ली. जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को भारत में अपनी प्रीमियम बाइक एम1000 आरआर (M1000 RR) लॉन्च की. इसकी शोरूम कीमत 42 लाख रुपये से शुरू है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस गाड़ी को भारत में बीएमडब्ल्यू के डीलरशिप के जरिए 25 मार्च से बुक किया जा सकता है.

महज 3.1 सेकंड में पकड़ लेगी 100 km/h की रफ्तार
यह मोटरसाइकिल दो संस्करणों – बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर (कीमत 42 लाख रुपये) और बीएमडब्ल्यू M1000 RR Competition (कीमत 45 लाख रुपये) में उपलब्ध है. बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर एक 999 सीसी, 4-सिलेंडर इन-लाइन इंजन द्वारा संचालित होती है और 3.1 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार हासिल कर सकती है.

ये भी पढ़ें: दुनिया की बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Triumph TE-1 जल्द होगी लाॅन्च, शानदार लुक और कई एडवांस फीचर मिलेंगेबीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पाहा ने कहा, ”ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर को खासतौर पर रेसट्रैक के लिए तैयार किया गया है. इसे खासतौर पर जुनून के साथ बनाया गया है और यह प्योर रेसिंग तकनीक प्रदान करता है. हम भारत में सबसे शक्तिशाली बीएमडब्ल्यू मोटरराड सुपरबाइक को लॉन्च करने के लिए खुश हैं.”

ये भी पढ़ें- IIT Delhi ने बनाया ‘HOPE’, अब 20 पैसे में 1 किलोमीटर दौड़ेगा ये स्कूटर, जानें क्या है खास

हाल ही में कंपनी ने भारत में लॉन्च किया 220i Sport कार
इससे पहले बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में 220आई स्पोर्ट (220i Sport) पेश की है. 220आई स्पोर्ट कार कंपनी की 2 सीरीज ग्रैन कूप (2 Series Gran Coupe) का पेट्रोल वर्जन है. इसकी कीमत 37.9 लाख (एक्स-शोरूम) है. कंपनी के बयान के अनुसार बीएमडब्ल्यू समूह के चेन्नई के कारखाने में बने 220आई स्पोर्ट पेट्रोल में पेश किया गया है. यह बुधवार से डीलरों के पास उपलब्ध होगी. कूप दो लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और यह 190 एचपी (अश्व शक्ति) की क्षमता के साथ शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 7.1 सेकेंड में पकड़ सकती है.









Source link