- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL 2022 Pakistan Players: IND PAK T20 Series Update | Will Pakistan Players Play In Indian Premier League 2022?
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का IPL में खेलने का सपना 2022 में पूरा हो सकता है। इन खिलाड़ियों को 2008 के पहले सीजन में पहली और आखिरी बार मौका मिला था। तब 12 पाकिस्तानी प्लेयर्स IPL में खेले थे। इसके बाद से उनका 14 साल का वनवास ही चल रहा है। लेकिन अब इसके खत्म होने की उम्मीदें जगी हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि भारत और पाकिस्तान इस साल 3 मैच की टी-20 सीरीज खेल सकते हैं। इसके बाद भारत की मेजबानी में ही टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा। इसको लेकर पाकिस्तान टीम भारत का दौरा करेगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को IPL में भी एंट्री मिल सकती है।
चेन्नई, पंजाब और मुंबई में कोई पाक क्रिकेटर नहीं खेले
IPL का पहला सीजन 8 टीमों के साथ 2008 में खेला गया था। तब 5 टीम में कुल 12 पाकिस्तानी क्रिकेटर पहली और आखिरी बार टूर्नामेंट खेले थे। चेन्नई, पंजाब और मुंबई ही ऐसी टीमें थी, जिसमें कोई पाक क्रिकेटर नहीं खेले थे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में सबसे ज्यादा 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे।
राजस्थान रॉयल्स (RR) में 3, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में 2-2 प्लेयर्स को जगह मिली थी। हैदराबाद की टीम डेक्कन चार्जर्स (DC) ने अकेले शाहिद अफरीदी को शामिल किया था।

एक मैच में जीत के बाद शोएब अख्तर को गले लगाते KKR टीम के मालिक शाहरुख खान।
मुबंई ने सबसे ज्यादा 5 और चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता
2008 में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीता था। उसने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। तब अब तक मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 और चेन्नई ने 3 बार खिताब अपने नाम किया है। कोलकाता और हैदराबाद 2-2 बार चैम्पियन रही हैं। IPL का 14वां सीजन इसी साल 9 अप्रैल से 30 मई के बीच खेला जाएगा।

सोहैल तनवीर ने एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया था, जो 11वें साल में टूटा।
पहले ही सीजन में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम कर दिया था। वे राजस्थान के लिए खेले थे। तनवीर ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनका यह रिकॉर्ड 11वें साल में वेस्टइंडीज के बॉलर अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा था। जोसेफ ने मुंबई के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बॉलर एडम जम्पा भी IPL 2016 सीजन के एक मैच में 6 विकेट ले चुके हैं। हालांकि, उन्होंने यह सफलता हासिल करने के लिए 4 ओवर में 19 रन खर्च किए थे। जम्पा ने राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ यह विकेट लिए थे।