IPL 2021: रवींद्र जडेजा कब चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे किसी को खबर नहीं (फोटो- Ravindra Jadeja/Instagram)
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंगूठे में चोट खा बैठे थे और उसके बाद से वो खेल के मैदान से दूर हैं. अब आईपीएल शुरू होने वाला है और इस बारे में कोई खबर नहीं है कि वो कब चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे
बता दें रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंगूठे में चोट लग गई थी और उसी के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. रवींद्र जडेजा कब टीम से जुड़ेंगे इसकी जानकारी सीएसके के सीईओ को भी नहीं है. इनसाइड स्पोर्ट से खास बातचीत में चेन्नई के सीईओ विश्वनाथ ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि जडेजा हमारी टीम से कब जुड़ेंगे. नेशनल क्रिकेट एकेडमी कब उन्हें रिलीज करेगी ये नहीं पता’
26 मार्च को मुंबई पहुंचेगी चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम
बता दें आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने मुकाबले मुंबई में खेलने हैं और पूरी टीम 26 मार्च को ट्राइडेंट होटल में पहुंचेगी. चेतेश्वर पुजारा और कोच स्टीफन फ्लेमिंग कुछ खिलाड़ियों के साथ वहां पहुंच चुके हैं. इसके बाद 27 मार्च से चेन्नई की टीम प्रैक्टिस शुरू करेगी. हालांकि इससे पहले चेन्नई में ही टीम प्रैक्टिस कर रही थी जिसमें कप्तान धोनी सबसे पहले शामिल हुए.IPL 2021: श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद कौन करेगा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, ऋषभ पंत पर लगेगा दांव?
चेन्नई ने रिलीज की नई जर्सी
तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपनी नयी जर्सी का अनावरण किया जिसमें भारतीय सेना को सम्मान देते हुए उसका ‘कैमॉफ्लॉज’ भी डाला गया है.
जर्सी में फ्रेंचाइजी के लोगो के ऊपर तीन स्टार हैं जो 2010,2011 और 2018 में मिली खिताबी जीत का चिह्न हैं. इसके अलावा भारत की सशस्त्र सेना के सम्मानस्वरूप उसका ‘कैमॉफ्लॉज’ भी डाला गया है. सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथ ने एक रिलीज में कहा ,’यह काफी समय से हम सोच रहे थे कि सशस्त्र सेना की अहम और निस्वार्थ सेवा के प्रति जागरूकता कैसे जगाई जाये. यह ‘कैमॉफ्लॉज’ उसी सेवा के प्रति हमारा सम्मान है. वे हमारे असली हीरो हैं.’