MP में 4 करोड़ की डकैती में नया मोड़: 100 एकड़ के फॉर्महाउस में जिस कच्चे घर में 3 करोड़ कैश और 3 किलो सोना था, उसके गार्ड को इस बारे में कुछ पता ही नहीं था

MP में 4 करोड़ की डकैती में नया मोड़: 100 एकड़ के फॉर्महाउस में जिस कच्चे घर में 3 करोड़ कैश और 3 किलो सोना था, उसके गार्ड को इस बारे में कुछ पता ही नहीं था


  • Hindi News
  • Mp
  • Local
  • Rewa
  • In The 100 acre Farmhouse, The Guard House Did Not Know Its Guard, Which Had 3 Crore Cash And 3 Kg Of Gold.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सुरेश मिश्रा/सतनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • चार करोड़ से ज्यादा की लूट में पुलिस ने आयकर विभाग समेत तमाम एजेंसियों को सूचना दी

पूर्व मंत्री के भाई व खनन कारोबारी श्रवण पाठक के कच्चे घर से 3 करोड़ नकदी और तीन किलो सोना लूटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। SP धर्मवीरसिंह यादव ने इसकी जानकारी आयकर विभाग सहित तमाम जांच एजेंसियों को भेज दी है। इधर, पुराने-नए सभी नौकरों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। लेकिन बंधक बनाए गए नौकर के बयान से पुलिस सकते में है। उसे इस भारी-भरकम रकम के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। वारदात के एक दिन बाद अचानक यह वारदात करोड़ों की लूट में बदल गई।

एसपी ने दैनिक भास्कर को बताया ये केस बड़ा टेढ़ा है। जिस नौकर को बदमाशों ने मारपीट कर बंधक बनाया था, उसको खुद कोई जानकारी ही नहीं है। बंधक नौकर को लगा कि बदमाश मुझे बांधकर भाग गए हैं लेकिन न उन्होंने हमसे कोई जानकारी मांगी और न ही कैश और सोने के बारे में पूछा। दूसरे दिन यही घटना चार करोड़ रुपए (तीन करोड़ कैश और तीन किलो सोना) की लूट हो गई। बुधवार रात करीब 8 बजे DIG रीवा रेंज अनिल सिंह कुशवाह भी मौके पहुंचे और 82 वर्षीय श्रवण पाठक से पूछताछ की।

यह है मामला

कोलगवां थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौकी अंतर्गत भनजुना रोड स्थित शिवपुरवा मदरेह फॉर्म हाउस पर मंगलवार रात वारदात हुई। चार दिन पहले ही रखे गए चौकीदार को बंधक बनाकर अज्ञात आरोपी 3 करोड़ नकद और तीन किलो सोना लेकर फरार हो गए। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू की है।

बंधक बने नौकर को सोने, कैश की जानकारी नहीं

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि बंधक होने के बाद भी नौकर को रकम और सोना की जानकारी नहीं थी। न ही बदमाशों ने बंधक बनाकर उससे रुपए और सोने के बारे में पूछा। ऐसा पता चला है कि बदमाशों को अलमारी में रखे कैश और सोने की ईंटों के बारे में पहले से जानकारी थी।

पूर्व मंत्री के भाई हैं श्रवण पाठक

श्रवण पाठक पूर्व मंत्री बृजेंद्रनाथ पाठक के छोटे भाई हैं। पहले वे लाइम स्टोन की खदान चलाते थे। बेटे का नर्सिंग होम है। पत्नी आभा महिला रोग विशेषज्ञ है। परिवार खनन के कारोबार से जुड़ा है।

छापे के डर से दौलत छिपाने का अंदेशा
श्रवण पाठक के यहां जीएसटी की जांच कुछ महीने पहले हो चुकी है। इनके बेटे राजीव पाठक के नर्सिंग होम में भी टैक्स विभाग जांच कर चुका है। मार्च क्लोजिंग में कई जगहों पर छापे पड़ते हैं, इसलिए आशंका है कि संपत्ति को फार्म हाउस में छिपाकर रखा गया था। यह संपत्ति कैसे कमाई, यह सवाल बना हुआ है। श्रवण पाठक ने बताया है कि किसी तरह का बीमा नहीं था।

चौकीदार की जुबानी घटना की कहानी
चौकीदार बसंत का कहना है कि वह खुले हाल में 23 मार्च की रात करीब 9 बजे गया था। रात करीब 1.20 बजे अचानक नींद खुली तो शौच के लिए बाहर गया। फिर मोबाइल कुछ देर देखने के बाद सो गया। रात करीब 2 बजे मुंह बांधे चार से पांच की संख्या में बदमाश आए, जो कुल्हाड़ी और लाठी लिए थे, उन्होंने मारपीट करते हुए उसे खेत में ले जाकर फेंक दिया।

कंबल फाड़कर बनाया बंधक
चौकीदार हंसराज सिंह 50 वर्ष का कहना है कि उसकी ड्यूटी मंगलवार शाम 6 बजे से थी। अलसुबह करीब 4.25 उसने चने के खेत में किसी ​व्यक्ति को देखा तो उसकी ओर टार्च की रोशनी मारा, वह व्यक्ति बसंत लाल था। उसके हाथ बंधे हुए थे, नजदीक आकर उसने अपनी चोट दिखाते हुए घटना बताई। हंसराज के मुताबिक बदमाशों ने कंबल फाड़कर उसके टुकड़ों से पैर बांधे थे और गमछा जैसे कपड़े से उसके हाथ बांधे गए थे। बसंत ने पाव के बंधन खुद खोल लिए, जबकि उसका हाथ खोलने में काफी समय लगा। बदमाश बसंत का मोबाइल फोन छीन ले गए, सुबह करीब 6 बजे हंसराज सिंह ने मालिक श्रवण पाठक को घटना के बारे में जानकारी दी, इसके बाद उन्होंने आकर मौका मुआयना कर पुलिस को सूचित किया।

100 एकड़ का फार्म हाउस
पुलिस जांच में पता चला है कि जहां वारदात हुई है वह फार्म हाउस करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। ना ही कोई गनमैन नियुक्त किया गया था। एक चौकीदार खेत और घर की रखवाली करता था। तीन दिन पहले रखा गया दूसरा चौकीदार फॉर्म हाउस में वाहन की रखवाली करता था। फॉर्म हाउस में काफी मात्रा में गल्ला राशन और खाद-​बीज रखा हुआ था।

पाठक परिवार की भूमिका की जांच कर रहे

मामले की तहकीकात की जा रही है। मौके पर गया था। क्लू मिले हैं। पाठक परिवार की सभी भूमिकाएं दिखवा रहे हैं। नौकरों से पूछताछ जारी है।

-अनिल सिंह कुशवाह, डीआईजी रीवा रेंज

खबरें और भी हैं…



Source link