Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नजीराबाद इलाके में बुधवार की सुबह वन विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे वन अमले के साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बीपी सिंह के मुताबिक अमित कुमार सिंह वन विभाग में नाकेदार हैं। बुधवार सुबह वह ग्राम कोटरा में जमीन पर पौधारोपण करने के लिए पहुंचे थे। जहां जमीन पर कब्जा करने वाले कमल सिंह राजपूत, दिग्विजय और भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और जमीन पर अपना कब्जा बताने लगे।
कर्मचारियों ने आपत्ति ली तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह से वन विभाग के कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। पुलिस ने नाकेदार सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं।