आरोप-प्रत्यारोप: मप्र सरकार का शराब प्रेम जाहिर हो गया : कमलनाथ

आरोप-प्रत्यारोप: मप्र सरकार का शराब प्रेम जाहिर हो गया : कमलनाथ


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • भाजपा ने कहा- पूर्व सीएम को बोलने का हक नहीं

बार में शराब की क्षमता दो गुना करने और मामूली शुल्क लेकर होटल या रेस्टोरेंट में दो घंटे और पार्टी की अनुमति देने के फैसले को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो हई है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा सरकार के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार का शराब प्रेम जाहिर हो गया।

सरकार भले नशाबंदी – शराबबंदी की खूब बात करे, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है?नाथ ने कहा कि बार संचालक अब मदिरा का दोगुना भंडारण कर सकेंगे, प्रदेश में होटल अब बार के अलावा परिसर में भी शराब पार्टी होगी, रेस्टारेंट-बार-होटल-क्लब अब नाममात्र का शुल्क देकर रात दो बजे तक शराब परोस सकेंगे। शराबबंदी-नशाबंदी की बात सिर्फ जुमला बन कर रह गया है।

इन फैसलों से शिवराज सरकार की हकीकत सामने आ गई है।भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को इस बारे में बोलने का कोई हक नहीं है। उनकी ही सरकार में आदेश निकला था और बार में शराब को रखने की क्षमता 25 फीसदी तक बढ़ाई गई थी। इसी तरह परिसर में बार के अन्यत्र कहीं दूसरी जगह भी शराब परोसने का आदेश निकला। शुल्क लेकर दो घंटे पार्टी का समय बढ़ाने का भी आदेश उनकी सरकार में निकल चुका है।

खबरें और भी हैं…



Source link