- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Two Bulls Were Raging On The Road, The Bike Rider Collided, Broke Down After Suffering For 3 Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांड की टक्कर के बाद सड़क में जान गंवाने वाला गौतम, अभी तो उसकी जिंदगी शुरू भी नहीं हुई थी की सांड ने खत्म कर दी
- गिरवाई में जेएमडी हास्पिटल के पास सड़क पर हुई घटना
- तीन दिन पहले घायल हुआ था युवक, गुरुवार को हुई मौत
सड़क पर उत्पात मचा रहे दो सांड ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। सांड की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर लहराया और एक अन्य वाहन टक्कर मार गया। घटना तीन दिन पहले गिरवाई में हाइवे रोड की है। घायल को JAH में भर्ती कराया गया था। जहां तीन दिन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए बाइक सवार ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही मामला दर्ज कर लिया है।
बेलदारों का पुरा निवासी 19 वर्षीय गौतम जाटव पुत्र भगवान सिंह जाटव गिरवाई में एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। सोमवार को वह घर से अपनी बाइक लेकर शीतला माता मंदिर पर दर्शन करने के लिए निकला था। पीछे दूसरी बाइक पर उसका चचेरा भाई सूरज था। गौतम थोड़ा तेज चला रहा था तो कुछ आगे निकल गया। गिरवाई थानाक्षेत्र स्थित हाइवे पर JMD हॉस्पिटल के पास दो सांड सड़क पर लड़ रहे थे। तभी पास से गुजरे गौतम की बाइक को एक सांड ने टक्कर मार दी। उसकी बाइक लहराते हुए सड़क पर दूसरी तरफ पहुंची और एक अन्य वाहन की टक्कर से वह सड़क पर सिर के बल गिरा। घटना के बाद पीछे आ रहे भाई ने उसके घायल होने पर गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन दिन तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद गौतम हार गया। गुरुवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही मामला दर्ज कर लिया है।
आवारा सांड, गाय बन रहे मौत का कारण
शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा गाय और सांड आए दिन लोगों को घायल कर रहे हैं। बीते एक साल में सांड की टक्कर से यह 5 वीं मौत है, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। 10 दिन पहले ही सड़क पर घूमने निकले 60 वर्षीय वृद्ध को सांड ने टक्कर मारी थी दो दिन बाद वृद्ध झम्मन कुशवाह की मौत हो गई थी। फरवरी 2021 में कंपू में IG ऑफिस के पास सांड की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत हो गई थी।
नगर निगम नहीं करता कार्रवाई
सड़क पर वाहनों से ज्यादा सांड और गाय नजर आते हैं। नगर निगम को चाहिए कि आवारा सांड व गाय को गौशाला में भर्ती कराए, लेकिन नगर निगम का अमला अन्य कार्यो में व्यस्त रहता है। जब कोई घटना हो जाती है तो एक दो दिन अभियान चलाया जाता है और उसके बाद फिर कार्रवाई बंद हो जाती है। नगर निगम की लापरवाही की सजा सड़क पर आम इंसान भुगत रहे हैं।