- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- 15 year old Teenager Was Driving At High Speed, Collided With Divider And Fell Down The Road
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सनावदा के पास रेलवे ब्रिज उतरते समय हादसा, कार की पिछली सीट पर बैठे दो दोस्त हुए घायल
फोरलेन पर सनावदा के पास रेलवे ब्रिज उतर रही ओवर स्पीड कार रोड डिवाइडर से टकराई और पलटी खाते हुए सड़क से नीचे चली गई। दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई। दो युवकों को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। खास बात यह है कि पंद्रह साल का किशोर कार चला रहा था व गति तेज होने से काबू नहीं कर सका।
दुर्घटना में आशु अत्तारी पिता कलीम खां (15) निवासी ऑफिसर्स कालोनी, फिरोज पिता खलील खान (18) निवासी मिल्लत नगर की मौत हुई। दुर्घटना में घायल फैजान पिता साजिद (17) निवासी जयभारत नगर और चांद खां पिता शाबिर अली (15) निवासी मिल्लत नगर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फैजान और चांद खां ने बताया रात को आशु उसके पिताजी की कार (एमपी 43 सी 5911) लेकर आया था। चारों दोस्त कार से मालवा ढाबे पर जा रहे थे। कार आशु चला रहा था और फिरोज पास में बैठा था। फैजान और चांद पीछे बैठे थे। सनावदा के पास रेलवे ब्रिज उतर रहे थे तभी कार लहराई और डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए सड़क के नीचे जा गिरी। दुर्घटना की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान आ गए।
अभिभाषक दशरथ पाटीदार ने बताया किशोर द्वारा गाड़ी चलाते हुए हादसे की स्थिति में गाड़ी के मालिक अथवा अभिभावक को दोषी माना जाएगा। नाबालिग के वाहन चलाते समय हादसा होने पर अभिभावक पर 25 हजार जुर्माना व 3 साल की सजा का प्रावधान है।
आशु खाना खिलाने ढाबे पर ले जा रहा था
चांद खां ने बताया वह फैजान के साथ प्रिंटिंग काॅलोनी में इरफान की ज्वेलरी की दुकान पर काम करते हैं। आशु के पिता कलीम का प्राॅपर्टी का काम और फिरोज के पिता खलील खान पेंटिंग का काम करते हैं। आशु और फिरोज उनके काम में हाथ बंटाते थे। वे खाना खाने जा रहे थे।