Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुकानों के बाहर गोले बनाते हुए निगमकर्मी
- रोजाना 30 से 45 के बीच मिल रहे नए कोरोना संक्रमित, सबसे ज्यादा बुधवार को 63 मरीज आए सामने
- बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने प्रशासन ने शुरू की सख्ती
सागर में कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ता जा रहा है। रोजाना आधा सैकड़ा के करीब संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। लगातार मिल रहे नए संक्रमित मरीजों को देख प्रशासन एक्शन में आया है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती शुरू की गई है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते सागर में मार्च महीने के 25 दिनों में 488 नए मरीज मिल चुके हैं, जो इस साल के तीन महीनों में से कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इसके अलावा गोपालगंज और मकरोनिया कोरोना के लिहाज से हॉटस्पाट बने हैं। यहां रोजाना 10 से 15 के बीच मरीज मिल रहे हैं। यहां बता दें सागर में अब तक 5919 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं कोरोना से 154 लोगों की मौत हो चुकी है।
गोपालगंज में 130 तो मकरोनिया में मिल चुके 71 मरीज
कोरोना की दूसरी लहर में शहर का गोपालगंज और मकरोनिया क्षेत्र हॉटस्पाट बना है। गोपालगंज में अब तक 130 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं मकरोनिया में 71 से अधिक मरीज सामने आए हैं। स्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने गोपालगंज में कंटेंमेंट एरिया बनाना शुरू किया है। यहां मरीजों के घरों को कंटेंमेंट बनाया जा रहा है।
लगातार संक्रमित मरीज मिलने पर प्रशासन ने बाजार में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने पर सख्ती शुरू की है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर और जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को प्रशासन की टीम ने बाजार में कार्रवाई कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पांच दुकानदारों पर एफआईआर और अन्य पर जुर्माने की कार्रवाई की।
कोरोना की स्थिति
जनवरी – 267 मरीज
फरवरी – 132 मरीज
मार्च – 488 (अब तक)
-जिले में अब तक कुल- 5919 मरीज मिल चुके हैं।
-जिले में अब तक कोरोना से 154 मौंते हो चुकी हैं।
पिछले पांच दिनों में मिले संक्रमित
रविवार- 30 मरीज
सोमवार- 45 मरीज
मंगलवार- 36 मरीज
बुधवार- 63 मरीज
गुरुवार- 44 मरीज