खंडवा में संक्रमण को निमंत्रण: इंदौर-बुरहानपुर से खंडवा आ रही बसों में क्षमता से चार गुना सवारी, RTO का सख्ती की बजाय समझाइश पर जोर

खंडवा में संक्रमण को निमंत्रण: इंदौर-बुरहानपुर से खंडवा आ रही बसों में क्षमता से चार गुना सवारी, RTO का सख्ती की बजाय समझाइश पर जोर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Buses Coming To Khandwa From Indore Burhanpur Have Four Times The Capacity, RTO: Emphasis On Explanation Rather Than Strictness

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस तरह बसों में क्षमता से चार गुना सवारियां बिठाई जा रही हैें।

  • रोजाना दहाई का आंकड़ा पार कर रहा कोरोना, संक्रमण का प्रभाव ऐसा कि 125 केस एक्टिव

कोरोना संक्रमण को लेकर एक तरफ इंदौर कलेक्टर ने सभी धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों को बंद कराने का निर्णय लिया है, वहीं खंडवा में संक्रमण को निमंत्रण दिया जा रहा हैं। यहां इंदौर-बुरहानपुर से आ रही बसों में क्षमता से चार गुना ज्यादा लोग सवार होकर आ रहे हैं। जिम्मेदार RTO सख्ती की बजाय समझाइश पर जोर दे रहे है। संक्रमण की स्थिति देखे तो रोजाना 10 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, शुक्रवार तक एक्टिव केस की संख्या 125 थीं।
शुक्रवार को भास्कर ने शहर मुख्य माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड सहित इंदौर नाका, मानसिंग ऑयल मिल, हरसूद नाका से शहर में प्रवेश कर रही बसों में सवार यात्रियों की स्थिति जानी तो यात्री से लेकर ड्राइवर-कंडक्टर तक मास्क नहीं पहने हुए थे। संक्रमण के खतरे के बारे में जाना जाय तो बसों में क्षमता से चार गुना सवारी मौजूद थी, ऐसे में सोशल डिस्टेंस का जिक्र भी नहीं किया जा सकता हैं। इधर, बुरहानपुर, खरगोन-बड़वानी कोरोना के हॉटस्पॉट राज्य महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए हैं। वहीं इंदौर में अब सार्वजनिक स्थलों को बंद कराने की तैयारी हो चुकी है। बावजूद यहां खंडवा कलेक्टर संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं। इस संबंध में जब कलेक्टर अनय द्विवेदी से वजह पूछी गई तो उन्होंने जवाब देना तक उचित नहीं समझा। वहीं जिम्मेदार RTO सिर्फ बस संचालकों को निर्देश देने तक सीमित है। कार्रवाई के नाम पर अब तक कोई चालानी कार्रवाई नहीं की गई। नियमानुसार ना ही किसी बस को जब्ती में लिया गया।
ऐसे हालात तब, जब 125 केस एक्टिव
एक तरफ जिला प्रशासन व कोविड टीम ने संक्रमित मरीजों की ट्रेवल व कांटेक्ट हिस्ट्री निकालना बंद कर दी है। कंटेंटमेंट एरिया नहीं बनाएं जा रहे है। वहीं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सख्ती भी नहीं बरती जा रही हैं। ऐसे में प्रशासनिक मुखिया से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक लापरवाह हैं।
इसी संक्रमण से सांसद की मृत्यु, विधायक हो चुके संक्रमित
कोरोना संक्रमण ने बड़े तबके के नेता यानि सांसद तक की जान ले ली हैं। खंडवा में रहते हुए ही सांसद संक्रमित हुए थे। वहीं खंडवा विधायक भी संक्रमित हो चुके है। हाल में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे हालातों के बाद प्रदेश सरकार ना तो स्थानीय अफसरों को निर्देशित कर रही हैं। ना ही इन पर सख्त कार्रवाई। जबकि सीएम शिवराजसिंह कोरोना संक्रमण की स्थिति को प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक ले रहे हैं।
बस संचालकों को हम समझाइश दे रहे
RTO जगदीश बिल्लोरे ने कहा कि बस संचालकों की बैठक लेकर उन्हें क्षमता अनुरूप सवारी बैठाने के लिए निर्देशित किया है। आरटीओ स्टाफ बसों को रोककर ड्राइवर-कंडक्टर को समझाइश दे रहा हैं। अब नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link