ग्वालियर में भगवान भरोसे मरीज: JAH के ट्रॉमा सेंटर के ICU में घायल महिला को वार्ड बॉय लगा रहा था टांके, वीडियो वायरल

ग्वालियर में भगवान भरोसे मरीज: JAH के ट्रॉमा सेंटर के ICU में घायल महिला को वार्ड बॉय लगा रहा था टांके, वीडियो वायरल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में घायल महिला के सिर में टांके लगाता वार्ड बॉय मनीष कुमार, वीडियो वायरल होने के बाद उसे तलब किया गया है, वह गायब है

  • वीडियो 24 मार्च शाम 6 से 8 बजे के बीच का
  • हैरत की बात उस दिन वार्ड बॉय की ड्यूटी तक नहीं थी फिर भी पहुंच गया अस्पताल

ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयरोग्य में पहुंचने वाले मरीज भगवान भरोसे हैं। यहां JAH के ट्रॉमा सेंटर ICU में डॅक्टर नहीं वार्ड बॉय घायल महिला के सिर में टांके लगाता है। हां हम सही कह रहे हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वार्ड बॉय मनीष एक घायल महिला के सिर में टांके लगाता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो बुधवार शाम 6 से 8 बजे के बीच का बताया जा रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद JAH के ट्रॉमा सेंटर में बेहत्तर इलाज का दावा करने वाले अस्पताल के अधिकारी मुंह छिपाते हुए नजर आ रहे हैं।

ग्वालियर-चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में JAH का नाम आता है। यहां दूर-दूर से मरीज अपना इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन इसी अस्पताल में एक सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां जयरोग्य अस्पताल के परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर के ICU में दो दिन पहले एक संगीता नाम की घायल महिला का वार्ड बॉय मनीष ने उपचार किया था। वार्ड बॉय के इलाज करने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ICU में वार्ड बॉय घायल महिला के सिर में मरहम पट्‌टी कर रहा है। उससे पहले वह उसके सिर में टांके लगा रहा है। जब वह महिला को टांके लगा रहा है तो महिला को असहनीय दर्द हो रहा है। पर पास ही बैठे डॉक्टर उसे ऐसा करने दे रहे हैं।

ड्यूटी पर भी नहीं था वार्ड बॉय

जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, अस्पताल के आला अधिकारी सकते में आ गए। जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इलाज कर रहा युवक अस्पताल की साफ-सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही ठेकेदार कंपनी UDS का कर्मचारी मनीष है जो वार्ड बॉय है। यह वीडियो 24 मार्च शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच का है। उस समय मनीष की ड्यूटी भी नहीं थी फिर किसके कहने पर वह ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और यहां इलाज कर रहा था। इसके लिए जयरोग्य अस्पताल के अधीक्षक आर.के.एस.धाकड़ ने एक टीम की गठित की है।

तीन दिन में कठोर कार्रवाई की जाएगी

इस मामले में JAH के अधीक्षक आर.के.एस. धाकड़ का कहना है कि जयरोग्य अस्पताल ग्वालियर में वार्ड बॉय डॉक्टरों की मौजूदगी में एक महिला मरीज को मरहम पट्टी कर टांके लगा रहा है। यह वीडियो वायरल हुआ तो तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। तीन दिन में यह टीम रिपोर्ट पेश करेगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link