दरिंदे हुए गिरफ्तार: वृद्धा के साथ दरिंदगी करने वाले हलवाई का साथी भी पकड़ा, पीड़िता ने की पहचान

दरिंदे हुए गिरफ्तार: वृद्धा के साथ दरिंदगी करने वाले हलवाई का साथी भी पकड़ा, पीड़िता ने की पहचान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Confectioner’s Companion, Who Had Been Tortured With Old Age, Was Also Caught, The Victim Identified

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

60 वर्षीय वृद्धा के साथ दरिंदगी करने वाले हलवाई दिलीप उर्फ कालू पाल का साथी राजू पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। पीड़िता के पास भी उसे ले जाया गया। पीड़िता ने उसे पहचान लिया। गुरुवार को हलवाई के साथी के पकड़े जाने के बाद नई कहानी सामने आई।

उसका साथी ही महिला को घर से बुलाकर ले गया था। वही उसे दिलीप के पास लेकर पहुंचा और फिर दिलीप और राजू वृद्धा को ई-रिक्शा से भगवानपुरा इलाके में ले गए। कुछ तथ्य और पता लगे हैं जो घटना को किसी दूसरी दिशा में मोड़ रहे हैं। इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।

एक और युवक का नाम सामने आया है। मंगलवार को आपागंज की रहने वाली 60 वर्षीय वृद्धा को गिरवाई इलाके में ले जाकर हलवाई दिलीप उर्फ कालू पाल ने ज्यादती की थी। एसपी अमित सांघी ने बताया कि महिला दिलीप का ही नाम ले रही है। उस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link