- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Newzealand Vs Bangladesh 3rd Odi Kiwi Clean Sweeped Bangladesh Conway And Mitchell Scored Centuries
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वेलिंगटन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूीजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 164 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। डेवोन कॉनवे (126) और डेरिल मिचेल (100 नाबाद) के शतकों की मदद से मेजबान कीवी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 318 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 154 रन बनाकर सिमट गई। जेम्स नीशम ने 5 और मैट हेनरी ने चार विकेट लिए। एक सफलता काइल जेमीसन को मिली। कॉनवे को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया।
77 पर आधी टीम पवेलिन लौट चुकी थी
बड़े स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 5 विकेट सर्फ 77 रन के स्कोर पर गिर गए थे। महमूदुल्लाह ने 76 रन बनाकर एक छोर से संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन उनके अलावा सिर्फ दो अन्य बलेबाज ही डबल फिगर में पहुंच सके। लिटन दास और मिशफिकुर रहीम ने 21-21 रन बनाए। कप्तान तमीम इकबाल और सौम्य सरकार 1-1 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद मिथुन ने 6 रन बनाए। मेहंदी हसन मिराज खाता भी नहीं खोल सके।
न्यूजीलैंड की शुरुआत भी कमजोर रही थी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही थी। उसके तीन विकेट 57 रन पर गिर गए थे। हेनरी निकोलस 18, मार्टिन गुप्टिल 26 और रॉस टेलर 7 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम लाथम भी 18 रन ही बना सके। यहां से सिर्फ तीसरा वनडे खेल रहे कॉनवे और मिचेल ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 159 रन जोड़कर न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया। कॉनवे ने 110 गेंदों का सामना किया और 17 चौके जमाए। वहीं, मिचेल ने 92 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जमाए।
एकतरफा रही है सीरीज
यह सीरीज पूरी तरह से एकतरफा रही। पहले मैच में कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। दूसरे वनडे में उसे 5 विकेट से जीत मिली। अब तीसरे वनडे में मेजबान टीम ने 164 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। अब 28 मार्च से दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी।