प्रेम कहानी का दुखद अंत: शादी के चार महीने बाद ही पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर कर ली आत्महत्या, पुलिस जांच में खुलासा

प्रेम कहानी का दुखद अंत: शादी के चार महीने बाद ही पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर कर ली आत्महत्या, पुलिस जांच में खुलासा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Four Months After Marriage, Wife And Mother in law Tortured Her To Commit Suicide, Revealed In Police Investigation

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कटनी7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • कटनी जिले के दशरमन गांव का मामला
  • जमीन अपने नाम कराने को लेकर पत्नी और सास ने की थी मारपीट

जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत दशरमन गांव में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी सास और पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। युवक के साथ उसकी पत्नी और सास ने जमीन अपने नाम कराने की बात को लेकर मारपीट की थी, जिसके बाद युवक ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि दशरमन गांव निवासी सत्यम पिता सुरेश मिश्रा (24) से 14 मार्च को उसकी पत्नी नीतू मिश्रा (23) और उसकी सास विनिता बक्शी (40) ने जमीन अपने नाम कराने को लेकर मारपीट की। इसके बाद 14 मार्च की रात में सत्यम ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद सत्यम को पहले उमरियापान स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे वहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। 15 मार्च को इलाज के दौरान सत्यम की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 24 मार्च को मृतक की पत्नी नीतू मिश्रा और सास विनिता बक्शी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
पढ़ने के दौरान हुआ प्यार, चार महीने पहले की थी अरेंज मैरिज
पुलिस ने बताया कि सत्यम और नीतू पढ़ने के दौरान एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और फिर यही पसंद प्यार में बदल गई। 11 दिसंबर 2020 को दोनों की अरेंज मैरिज हुई। शादी के एक महीने बाद से दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस विवाद में नीतू की मां अपनी बेटी का पक्ष लेती थी। कुछ दिनों से जमीन अपने नाम कराने की बात को लेकर विवाद हो रहा था। 14 मार्च को इसी विवाद के कारण मां-बेटी ने मिलकर सत्यम के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने बताया कि सत्यम की मां के नाम करीब तीन एकड़ जमीन थी, उसी जमीन को वह अपने नाम कराना चाह रही थी। ससुराल और मायके में ज्यादा दूरी नहीं है, सत्यम दशरमन गांव का रहने वाला था और उसकी पत्नी नीतू 10 किलोमीटर दूर स्थित मुरवारी गांव की थी।

जिस ग्लास से जहर पिया, उसी से मां ने पी लिया था पानी, हो गई थी बीमार

पुलिस ने बताया कि जिस ग्लास से सत्यम ने जहर का सेवन किया था, उसी ग्लास से उसकी मां ने पानी पिया था तो वह भी बीमार हो गई थी। हालांकि इलाज के दौरान सत्यम की मां ठीक हो गई। दरअसल मां ने जब उसी ग्लास से पानी पिया और उसे उल्टी होने लगी थी, तब सत्यम ने अपने परिवार को बताया था कि उसने उसी ग्लास से जहर पी लिया है। इसके बाद सत्यम और उसकी मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मां तो ठीक हो गई लेकिन सत्यम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सत्यम अपने माता-पिता का इकलौता लड़का था।

खबरें और भी हैं…



Source link