बिजलीकर्मीयों से मारपीट: नल कनेक्शन काटने गई टीम को लाठी दिखाकर भगाया, बाद में माफी मांगी

बिजलीकर्मीयों से मारपीट: नल कनेक्शन काटने गई टीम को लाठी दिखाकर भगाया, बाद में माफी मांगी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोका गार्डन इलाके में ₹60 हजार रुपए बकाया होने पर नल कनेक्शन काटने पहुंची नगर निगम टीम से मकान मालिक अब्दुल सलीम उलझ गए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए मारने की नीयत से लाठी उठाकर भगा दिया। निगमकर्मी एफआईआर कराने की चेतावनी देकर लौट आए। कुछ देर बाद ही उनके तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने ऑफिस पहुंचकर न केवल माफी मांगी, बल्कि 5 हजार रुपए भरकर शेष 55 हजार रुपए अप्रैल तक भरने का समय मांगा है। जोन-12 के एई जलकार्य एचएस श्रीवास्तव ने बताया कि मकान नंबर 824 ए सेक्टर न्यू अशोका गार्डन में रहने वाले अब्दुल सलीम पर नगर निगम का काफी बकाया है। उन्होंने करीब 10 से 15 साल से एक भी रुपए नहीं भरा है। अब्दुल पर पानी का 38 हजार 246, प्रॉपर्टी का 18 हजार 306 और सफाई का 3 हजार 258 समेत कुल 59 हजार 810 बकाया है। उनके माफी मांगने के कारण उनके खिलाफ एफआईआर नहीं करवाने का निर्णय है। अब्दुल ने बताया कि वे अभी 5 हजार रुपए किसी से मांगकर लाए हैं। अप्रैल तक वे शेष रूपए भी भर देंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link