- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Police Preparations Begin For Sunday Lockdown And Holi Festival, Superintendent Of Police Appeals To Youths Not To Leave
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी
- शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहो पर बनाए जाएगे चेकिंग पॉइंट
- होली के त्योहार पर हुड़दंगियों और शराब पीने वालो पर भी रहेगी नजर
रतलाम शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के शासन के निर्णय के बाद पुलिस और प्रशासन लॉकडाउन की तैयारियों में जुट गए है। रतलाम पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गो पर चेकिंग पॉइंट बनाए है। वहीं रविवार के दिन ही होली का त्योहार होने से पुलिस की टीमें हुड़दंगियों, अपराधियों और शराब पीने वालों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार शाम से ही चेकिंग शुरू कर देगी।
रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया की रविवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों के साथ युवाओं से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। एसपी ने कहा कि पूर्व के मामलों में देखा गया है कि कोरोना संक्रमित हुए बुजुर्ग लोग घर से बाहर नहीं निकले थे लेकिन उनके घर के युवाओं की लापरवाही से घर के बुजुर्ग कोरोना पीड़ित हो गए थे। युवाओं को नसीहत देते हुए एसपी ने उन्हें अनावश्यक बाहर नहीं निकलने को कहा है। होली के त्योहार पर हुड़दंग करने वालों और आपराधिक तत्वों की रोकथाम के लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस की टीमों की तैनाती की जाएगी जो वाहनों की चेकिंग के साथ संदिग्ध लोगों की तलाशी भी लेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान होली दहन के कार्यक्रम सांकेतिक रूप से किए जाएंगे लेकिन आयोजन स्थल पर डीजे बजाने और भीड़ एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।