​​​​​​​​​​​​​​अभी होम आइसोलेशन में हैं 1929 संक्रमित: किस घर में है मरीज, निगम को पता ही नहीं, वेस्ट कलेक्शन में गफलत

​​​​​​​​​​​​​​अभी होम आइसोलेशन में हैं 1929 संक्रमित: किस घर में है मरीज, निगम को पता ही नहीं, वेस्ट कलेक्शन में गफलत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • In Which House Is The Patient, The Corporation Does Not Know, There Is A Failure In The West Collection

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

येलो बॉक्स – सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की नई गाइडलाइन के अनुसार डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी के येलो बॉक्स में 3 दिन पुराना कोविड वेस्ट दे सकते हैं।

शहर में ज्यादातर मरीज अस्पतालों की बजाए घर में ही कोरोना का इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इस समय शहरभर में 1929 लोग होम आइसोलेशन में हैं, लेकिन नगर निगम के सफाई अमले के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है और ना ही इन मरीजों के घरों पर कोई नोटिस बोर्ड चस्पा किया गया है। नतीजा- इन मरीजों का कोविड वेस्ट कलेक्शन का कोई मैकेनिज्म ही नहीं बन पाया।

यह स्थिति इसलिए भी भयावह है कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यदि मरीज अपना कोविड वेस्ट भी सामान्य कचरे के साथ दे रहा हो तो सफाई कामगार को इसका पता भी नहीं लगेगा। इंद्रपुरी, तिरंगा और कोलार रोड के कुछ मरीजों ने अपना कोविड वेस्ट कलेक्शन के लिए निगम के कंट्रोल रूम पर शिकायत भी दर्ज कराई।।

  • हमने सफाई अमले को हेजार्डस वेस्ट के साथ कोविड वेस्ट कलेक्ट करने को कहा है। अचानक मरीज बढ़ने से कुछ जगह पर दिक्कत आई होगी। दोबारा सभी को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। – वीएस चौधरी कोलसानी, कमिश्नर नगर निगम

खबरें और भी हैं…



Source link