- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- If You Do Not Work According To Me, You Will Not Let Me Do The Job By Abusing You. Hold Me Up
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सिफारिश लेकर पटवारी के पास पहुंचे थे रिटायर्ड बीईओ
भिंड जिले की लहार तहसील में पदस्थ एक महिला पटवारी को लहार में ही रहने वाले शिक्षा विभाग से रिटायर्ड बीईओ ने धमकाया। रिटायर्ड बीईओ ने महिला पटवारी के साथ अभद्रता करते हुए कहा कि तेरे जैसी बहुत देखी। मेरे हिसाब से काम नहीं किया तो नौकरी नहीं करने दूंगा। इसके साथ रिटायर्ड बीईओ ने यह भी कहा कि तू मेरा कुछ नहीं कर सकती मेरी पकड़ बहुत ऊपर तक है। क्षेत्र के बड़े-बड़े राजनेता मेरे घर आते जते है। उनके साथ मेरा उठना-बैठना है।
यह महिला पटवारी मूलत: भिंड की रहने वाली है। वर्तमान में लहार तहसील के चिरौली हलका पर पदस्थ है और लहार में किराए से अकेली रहती है। गुरुवार की रात करीब आठ बजे रिटायर्ड बीईओ कप्तान सिंह कुशवाह अपने एक साथ के साथ महिला पटवारी के घर पहुंचे। उन्होंने साथ के व्यक्ति के काम में हो रही देरी को लेकर महिला पटवारी को आंखें दिखाना शुरू किया। इस पर महिला पटवारी बोली मेरे यहां से काम हो चुका है। तहसील स्तर पर पेंडिंग है। मैंने एक महीने पहले ही काम को पूरा करते हुए वरिष्ठ अफसरों को नामांतरण के लिए भेज दिया। इसके बाद रिटायर बीईओ कुशवाह ने धमकी भरे लहजे में बात करना शुरू कर दिया। जब महिला पटवारी ने विराेध किया तो गाली गलौज पर उतर आए। महिला पटवारी के घर के बाहर शोरगुल सुनकर आस पड़ोस के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद महिला पटवारी ने शिकायती आवेदन लहार थाने में रात के समय पहुंचकर दिया। लहार थाना पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर पूरे मामले को जांच में ले लिया।
वरिष्ठ अफसरों से करूंगी शिकायत
महिला पटवारी ने भास्कर को बताया कि रिटायर बीईओ कप्तान सिंह का कोई काम नहीं था। वाे किसी दूसरे की सिफारिश लेकर आए थे। मैं अकेली रहती हूं और अकेली ही हलका पर आती जाती हूं। ऐसे में मेरे साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। इसलिए पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है। इस मामले की जानकारी पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अफसरों से दूंगी। पटवारी संघ में भी अपनी बात रखकर सुरक्षा की मांग करेंगे।