Hyundai Alcazar की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें कैसी होगी ये 7 सीटर SUV

Hyundai Alcazar की तस्वीरें हुई लीक, यहां देखें कैसी होगी ये 7 सीटर SUV


Hyundai Alcazar एसयूवी 6 अप्रैल को होगी लॉन्च.

Hyundai Alcazar एसयूवी में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दे सकती है. इसके साथ ही Alcazar में आपको 1.4 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है.

नई दिल्ली. Hyundai ने हालही में अपनी 7 सीटर Alcazar का टीजर रिलीज किया है. कंपनी इस एसयूवी को 6 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. इससे पहले इस एसयूवी की कई फोटो लीक हो गई है. जिनको देखकर Alcazar SUV के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए जाने इस एसयूवी के बारे में सबकुछ.

Hyundai Alcazar का एक्सटीरियर –  Hum3D नाम की वेबसाइट पर लीक हुई है. जिनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस एसयूवी का एक्सटीरियर कैसा होगा. लीक हुई तस्वीरों के अनुसार Hyundai Alcazar मौजूदा क्रेटा से काफी अलग होगी. जिसमें कंपनी ने बंपर और फ्रंट ग्रिल दिया है. वहीं Alcazar एसयूवी में आपको LED टेललाइट, बड़े रियर ओवरहैंग दिए गए है. इसके साथ ही माना जा रहा है हुंडई इस एसयूवी में 18 इंच के एलॉय व्हील दे सकती है. जो क्रेटा से काफी बड़ा होगा.

यह भी पढ़ें: Video: पटियाला के इस शख्स ने रॉयल एनफील्ड पर दिखाए ऐसे करतब कि दांतों तले उंगली दबा जाएंगे आप

Hyundai Alcazar के इंटीरियर फीचर्स – इस एसयूवी में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम मिलेगा. जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है. ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे.Hyundai Alcazar का संभावित इंजन- हुंडई इस एसयूवी में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दे सकती है. इसके साथ ही Alcazar में आपको 1.4 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. इन इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 209kmph है टॉप स्पीड, जानिए कितने पहियों पर दौड़ती है ये

Hyundai Alcazar की संभावित कीमत – हुंडई की इस 7 सीटर एसयूवी की संभावित कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. आपको बता दें हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होकर 17 लाख 53 हजार रुपये के बीच है. ऐसे में Hyundai Alcazar की सही कीमत इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकेगी.







Source link