IND vs ENG: ऋषभ पंत ने दूसरे वनडे में किया धमाल, बाउंड्री से बना डाले 50 से अधिक रन

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने दूसरे वनडे में किया धमाल, बाउंड्री से बना डाले 50 से अधिक रन


ऋषभ पंत का यह वनडे का दूसरा अर्धशतक है. (PHOTO AP)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट और टी20 के बाद वनडे में भी कमाल किया है. दूसरे वनडे (India vs Englnad) में उन्होंने चौके और छक्के से 50 से अधिक रन बना दिए.

नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट और टी20 के बाद वनडे सीरीज में अपना लोहा मनवाया. दूसरे वनडे (India vs England) में उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने 77 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी है. 17वां वनडे खेल रहे ऋषभ पंत का यह दूसरा अर्धशतक है.

23 साल के ऋषभ पंत ने टेस्ट और टी20 के बाद वनडे में मिले मौके को नहीं छोड़ा. पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा. लेकिन कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया. पांचवें नंबर पर उतरे पंत ने 40 गेंद पर 77 रन बनाए. यह उनके करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी है. इसके पहले उन्होंने 2019 में विंडीज के खिलाफ 71 रन की पारी खेली थी.

ऋषभ ने दूसरे वनडे में 40 गेंद का सामना किया. 3 चौके और 7 छक्के लगाए. यानी 54 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही बना दिए. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 193 रन का रहा. ओवरऑल वनडे करियर के उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह 104 के आस-पास है. यानी इस पारी में उन्होंने बेहद आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 113 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की.

यह भी पढ़ें: IND VS ENG: IND vs ENG: टी20 में फेल रहे केएल राहुल वनडे में पास, करियर का पांचवां शतक लगायायह भी पढ़ें: IND vs ENG: रीस टॉप्ले ने दर्द के कारण क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था, अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम

टेस्ट में औसत सबसे अच्छा है

ऋषभ पंत के करियर की बातें तो उन्हाेंने 20 टेस्ट में 45 की औसत से 1358 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट की बात करें तो उनका औसत टेस्ट में सबसे अच्छा है. 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. टी20 के 33 मैच की 29 पारियों में 21 की औसत से 512 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं वनडे की बात की जाए तो पंत ने 17 मैच की 15 पारियों में 30 की औसत से 451 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक जड़ा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करके खुद को साबित किया था.









Source link