नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने न सिर्फ अपनी शानदार बल्लेबाजी बल्कि अपने जश्न मनाने के तरीके से भी हर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
केएल राहुल का शतक
इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 114 गेंदों में 108 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने अपने 5वें शतक की बदौलत टीम इंडिया (Team India) के स्कोर को 50 ओवर में 336/6 तक पहुंचाने में मदद की.
यह भी पढ़ें- शादी के बाद काम पर लौटीं संजना, तो लोगों ने पूछा-‘बुमराह कहां हैं?’
केएल राहुल का अजब सेलिब्रेशन
इंग्लैंड (England) के खिलाफ के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले आखं बंद की और अपने दोनों हाथों की उंगलियां कानों के पास रखीं. कई क्रिकेट फैंस ये जानना चाह रहे थे कि राहुल ऐसा क्यों कर रहे हैं. हालांकि भारतीय पारी खत्म होने के बाद इस राज खुलासा हो गया.
केएल राहुल ने खोले राज
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘ये (सेलिब्रेशन) शोर को खामोश करने के लिए था, इसका मतलब किसी का अपमान करना नहीं था. कुछ लोग होते हैं जो आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, कई बार उनपर ध्यान देने की जरूरत नहीं होती. इसलिए ये संदेश था शोर को खत्म करने लिए. जब हम और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें 300 के आसपास रन की जरूरत थी. इस स्कोर को देखकर खुशी हुई.
पहले भी ऐसे सेलिब्रेट कर चुके हैं राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने दिसंबर 2019 वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) वनडे में शतक लगाने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया था. तब इयान बिशप (Ian Bishop) ने पूछा कि इसके पीछे की वजह क्या है. तब राहुल ने जवाब देते हुए कहा था, मैं इसे राज ही रखूंगा.