- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- On Not Coming To School, The Student Was Caught Holding His Hair And Beaten For Half An Hour, His Back Was Red, He Could No Longer Sleep.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिक्षक की पिटाई से छात्र की पीठ हुई लाल।
- मालथौन थाना क्षेत्र के बीकोरकलां हाईस्कूल का मामला
- विशेष किशोर इकाई पहुंच परिजन ने की शिकायत
जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में अतिथि शिक्षक की हैवानियत सामने आई है। स्कूल नहीं आने पर छात्र को अतिथि शिक्षक ने बाल पकड़कर आधे घंटे तक पीटा। पीठ पर मारने से पूरी पीठ लाल हो गई। वहीं छात्र से पीठ के बल सोते नहीं बन रहा है। मामले में छात्र के पिता ने विशेष किशोर इकाई सागर पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। घटना 23 मार्च की बताई जा रही है।
सूचना के अनुसार बीकोरकलां स्थित हाईस्कूल में चीरारू निवासी सतीश पिता बलराम अहिरवार कक्षा नौवीं की पढ़ाई कर रहा है। 23 मार्च को सतीश स्कूल पहुंचा। इसी दौरान अतिथि शिक्षक सरनाम लोधी ने स्कूल नहीं आने की बात को लेकर सतीश की पिटाई की। अतिथि शिक्षक ने सतीश को इतना पीटा कि कक्षा में मौजूद अन्य बच्चें डर गए। घटनाक्रम के बाद बच्चा घर पहुंचा और मामले की जानकारी परिजन को दी। इस पर पिता बलराम ने स्कूल पहुंचकर मामले की शिकायत की। शिकायत पर प्राचार्य अनवर खान ने अतिथि शिक्षक को फटकार लगाई और छात्र के इलाज की बात कही। इस पर शिक्षक छात्र को इलाज के लिए एक हजार रुपए देने लगा। इसे छात्र के पिता ने लेने से इनकार कर दिया।

विशेष किशोर इकाई कार्यालय में छात्र के बयान लेतीं प्रभारी।
शिकायत लेकर पहुंचे सागर, बयान दर्ज किए
मामले में कार्रवाई नहीं होने पर छात्र के साथ पिता बलराम सागर शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने विशेष किशोर इकाई में पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर विशेष किशोर इकाई प्रभारी ज्योति तिवारी ने छात्र के बयान लिए। बयान में छात्र ने कहा ग्राम से स्कूल करीब पांच किमी दूर पड़ता है। इसलिए कई बार स्कूल नहीं जा पाते हैं। करीब दो दिनों से स्कूल नहीं गया था। 23 मार्च को स्कूल पहुंचा तो शिक्षक सरनाम ने बाल पकड़कर पीठ पर मारा। पीठ पर इतना मारा कि अभी तक पीठ के बल सोते नहीं बन रहा है। स्थिति को देखते हुए मामले में छात्र की एमएलसी कराई गई। वहीं घटनाक्रम की सूचना मालथौन थाना प्रभारी को दी।
मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया मामले में छात्र व उनके परिजन अब तक थाने में शिकायत करने नहीं आए हैं। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर, विशेष किशोर इकाई प्रभारी ज्योति तिवारी ने कहा छात्र अपने पिता के साथ शिकायत लेकर आया था। छात्र के बयान लेकर एमएलसी कराई है। शनिवार को मामले में मालथौन थाने पहुंचकर कार्रवाई कराई जाएगी।