आत्महत्या: युवक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में कहा- बाइक से पेट्रोल निकालते वक्त जला

आत्महत्या: युवक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में कहा- बाइक से पेट्रोल निकालते वक्त जला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Young Man Set Himself On Fire, Said In The Hospital Burn While Removing Petrol From The Bike

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रामेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र के सेठी नगर में शुक्रवार दोपहर की घटना

सेठी नगर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक घर के बाहर युवक ने खुद पर ज्वलंत पदार्थ डालकर आग लगा ली। झुलसते वक्त युवक खुद काे बचाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान नाले में लेट गया। क्षेत्र के युवकों ने झुलसे युवक को देख पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान निगम का फायर ब्रिगेड वाहन भी पहुंच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक पंकज पिता चंद्रशेखर शर्मा (45) निवासी जगदंबापुरम कॉलोनी में रहता है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र की एक महिला के घर के बाहर खड़े रहकर काफी देर से चिल्ला रहा था। दरवाजा नहीं खोलने पर डराने के लिए उसने आग लगा ली। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित युवक व महिला ने मोघट पुलिस को दिए बयान में बताया कि गाड़ी से पेट्रोल निकालते समय अचानक आग लग गई। युवक की कहानी पर पुलिस व एफएसएल टीम को विश्वास नहीं हो रहा। क्योंकि मौके पर खड़ी गाड़ी को खरोंच व आग की लपट तक नहीं लगी। वहीं युवक का सीना, हाथ, पैर तक जल गए। उसे इंदौर रैफर किया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी मिलते ही रामेश्वर पुलिस चौकी प्रभारी आरएस यादव मौके पर पहुंचे। मोघट थाना टीआई बीएल अटोदे ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link