इंदौर में 5 अप्रैल से नए सत्र का आगाज: निजी स्कूल बोले – सभी क्लास ऑनलाइन चलेंगी, कुछ स्कूल इस बार बच्चों को डिजिटल क्लास के साथ ई प्रैक्टिकल करवाने की तैयारी में

इंदौर में 5 अप्रैल से नए सत्र का आगाज: निजी स्कूल बोले – सभी क्लास ऑनलाइन चलेंगी, कुछ स्कूल इस बार बच्चों को डिजिटल क्लास के साथ ई प्रैक्टिकल करवाने की तैयारी में


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना कॉल में करीब 6 महीने पहले ऑफलाइन स्कूल खुलने के बाद कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में इस प्रकार से तैयारी थी।

मध्य प्रदेश में बीते एक साल से स्कूली बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। पिछला सत्र खत्म हाेने की कगार पर है। कई स्कूलों में पेपर हो चुके हैं। कई में चल रहे हैं। कुछ स्कूल तो रिजल्ट तक जारी कर चुके हैं। रिजल्ट भी स्कूल अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑफलाइन और ऑनलाइन जारी कर रहे हैं। इंदौर में कोरोना को देखते हुए इस बार नया सत्र 1 अप्रैल की बजाय 5 अप्रैल से शुरू होंगे। सत्र पिछले साल की ही तरह ऑनलाइन शुरू होंगे। स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। स्कूल खुलने को लेकर दैनिक भास्कर ने निजी स्कूल संचालकों से बात की। इस पर उन्होंने नए सत्र के बारे में अपनी पूरी प्लानिंग बताई।

5 अप्रैल से शुरू करेंगे नया सत्र
इंदौर के एनी बेसेंट स्कूल के संचालक मोहित यादव ने हर स्कूल की अपनी-अपनी प्लानिंग है। नया सत्र हम इस बार 1 अप्रैल की जगह 5 अप्रैल से शुरू करने जा रहे हैं। जो 5 मई तक चलेगा। हालांकि हर स्कूल अपने-अपने हिसाब से सत्र लगाने को लेकर तैयारी कर रहे हैं। मप्र सरकार ने भी 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू करने को कहा है। अभी के हालात को देखते हुए ऑनलाइन क्लास शुरू की जाएंगी। पिछले सत्र का अंत होने को है। कई स्कूलों में या तो परीक्षा हो गई है या फिर चल रही है। कुछ ने तो रिजल्ट तक जारी कर दिए हैं। स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है।

ई प्रैक्टिल करवाने की हमारी तैयारी

श्री राम सेंटेनियल स्कूल की को-ऑर्डिनेटर सुनीता चौहान ने बताया हम मप्र सरकार की गाइड लाइन काे फाॅलो करते हुए नए सत्र की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमारा एक महीने का सत्र 5 अप्रैल से शुरू हो रहा है। हमारे यहां बोर्ड परीक्षा को छोड़कर एग्जाम हो चुके हैं। हमने जरूरत के हिसाब से ऑनलाइल और ऑफलाइन रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। नए सत्र को हम पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफार्म पर शुरू करने जा रहे हैं। पहले साल में जरूर कुछ दिक्कतें ऑनलाइन क्लास को लेकर आईं, क्योंकि वह पहला-पहला अनुभव था। अब हमारे टीचर ने कुछ अलग से वीडियो भी बनाए हैं, जिससे वे बच्चे को और बेहतर तरीके से तैयारी करवाएंगे। इसके अलावा इस बार हम लैब तक को डिजिटल रूप से बच्चे तक पहुंचाएंगे। टीचर उन्हें ई प्रैक्टिल करवाएंगे।

31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान बंद
इंदौर में लगातार कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां लगातार दो दिन से 600 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में शासन ने 31 मार्च तक सभी तरह के शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश दिए हैं। हालात को देखते हुए ऑफलाइन क्लास लगाना तो दूर की काैढ़ी नजर आ रही है। बोर्ड की परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होंगी, ऐसे में अब स्कूल संचालक परीक्षा से ठीक पहले स्कूल बंद होने के कारण परेशान हैं। बच्चों को दोबारा ऑनलाइन क्लास के भरोसे ही कोर्स पूरा करना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link