ईयर क्लोजिंग: आज से 4 अप्रैल तक 6 दिन बैंक बंद, 30-31 मार्च और 3 अप्रैल को हाेगा बैंक में लेनदेन

ईयर क्लोजिंग: आज से 4 अप्रैल तक 6 दिन बैंक बंद, 30-31 मार्च और 3 अप्रैल को हाेगा बैंक में लेनदेन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

27 मार्च से 4 अप्रैल तक 6 दिन बैंकें बंद रहेंगी। 6 दिन ही बैंकों में लेन-देन नहीं होगा। बाकी दिनों में बैंकों में रोज की तरह लेन देन होगा। वहीं वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को भी बैंकें चालू रहेंगी। इस दिन बैंकों में किसी प्रकार का अवकाश नहीं रहेगा। मंगलवार और बुधवार काे बैंक खुलेंगे। इन दाे दिनाें में आप अपने बैंकाें से संबंधित काम निपटा सकते हैं।

30-31 मार्च और 3 अप्रैल को हाेगा बैंक में लेनदेन

27 मार्च: चौथा शनिवार 28 मार्च: रविवार 29 मार्च: धुलेंडी 30 मार्च: बैंकों में लेन-देन होगा 31 मार्च: बैंकों में लेन-देन होगा 1 अप्रैल: लेखाबंदी 2 अप्रैल: गुड फ्राइडे 3 अप्रैल: बैंकों में लेन-देन होगा। 4 अप्रैल: रविवार

खबरें और भी हैं…



Source link